यूं तो कई सालों से घर की सुरक्षा के लिए हमेशा से लोग ताले का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर मानते हैं, लेकिन आज के आधुनिक युग में सामान्य ताले के मुताबिक लोगों ने डिजिटल डोर लॉक्स का यूज करना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। दरअसल, डिजिटल लॉक्स की खासियत यह होती है कि इसमें सामान्य ताले की तुलना में कहीं ज्यादा स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।
इन सब चीजों के अलावा ये लॉक्स बायोमेट्रिक सुरक्षा, OTP based unlocking, पिन-पासवर्ड आदि से लैस होते हैं, जो न केवल घर और ऑफिस को ज्यादा सिक्योर बनाते हैं, बल्कि इससे आप एक तरह से टेंशन मुक्त हो जाते हैं।
Lavna Smart Locks ने लोगों को दी ढेरों सुविधाएं
डिजिटल लॉक्स के इस नए आईडिया का अविष्कार लावणा लॉक्स की कंपनी द्वारा 2021 में किया गया है। परंतु इनका नए ताले को अपडेट करना केवल एक चलन नहीं है, बल्कि हर आधुनिक भारतीय घर में एक आवश्यकता है। इन दोनों साथियों के लिए ताले सिर्फ और सिर्फ एक उपकरण के तंत्र नहीं हैं, बल्कि ईमानदारी के साथ जीने और अपनी शर्तों पर लोगों के घरों से लेकर उनके दफ्तरों को सुरक्षित रखने का एक तरीका है।
सबसे पहले सुरक्षा के साथ Lavna Locks स्टाइल को भी बखूबी बनाए रखने में काफी मददगार है। Lavna Locks ने अपने काम को शुरू करने के बहुत थोड़े से वक्त में ही उन्होंने देशभर में घरों की सुरक्षा को चौकस किया है। खास बात उन्होंने 4250 से अधिक परियोजनाओं को पूरा करने का विनम्र अनुभव प्राप्त किया है।
Lavna Smart Locks की कुछ मुख्य विशेषताएं…
-इसको आधुनिक दिखने के लिए डिजाइन किया है। यह फिंगरप्रिंट डिटेक्शन सिस्टम 0.4 सेकंड में उंगलियों के निशान दर्ज करता है।
-360 डिग्री फिंगरप्रिंट सेंसर एक बार में 100 फिंगरप्रिंट तक संग्रहीत करता है।
-इस लॉक में आप 100 पिन कोड तक अनुकूलित कर सकते हैं, ताकि लोग अपने घरों के लिए एक सिस्टम तक ही सीमित न रहें।
-इसमें टच कीपैड बेहद संवेदनशील है और सेकंडों में उंगलियों के निशान का पता लगाने में सक्षम है।
-Lavna Locks टीम ने इसको और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए रिमोट एक्सेस का भी विकल्प दिया। ऐसे में इसमें ऐप जैसे वैकल्पिक तरीके हैं जिन्हें आप अनलॉक करने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं चाहे आप कहीं भी हों।
Lavna Locks कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में है, इसके अलावा यह नोएडा, गुड़गांव, हैदराबाद, चंडीगढ़, बैंगलोर, पुणे, लुधियाना, जालंधर, मुंबई, अहमदाबाद और सूरत में अपनी सेवाएं प्रदान करता है।
LAVNA DIGITAL DOOR LOCKS…
यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं जो अपने घर की कड़ी सुरक्षा के लिए किसी smart digital lock की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए 10 हजार रुपए से कम कीमत में Lavna LOcks एक शानदार विकल्प है। इसके अलावा यह लकड़ी के साथ-साथ मेटल के दरवाजे के साथ भी अच्छी तरह से काम करता है। इसका उपयोग आप घर या ऑफिस जहां मर्जी चाहे वहां कर सकते हैं।
वहीं हम इस लॉक्स के फीचर्स की बात करें तो यह अनलॉक, आरएफआईडी कार्ड, पिन या पासवर्ड जैसे फीचर्स से लैस है। साथ ही जो इसमें सबसे बेहतरीन सुविधा है वो यह है कि अगर आप इसका पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि उस समय यह ओटीपी आधारित लॉगइन को भी सपोर्ट करता है।
लावणा स्मािर्ट लॉक्स में AAA साइज की चार सेल का इस्तेहमाल होता है जो कि 8 से 12 महीने का टाइम चलता है और अगर आपके लॉक की बैटरी खत्मा हो जाती है तो आप परेशान नहीं हो लावणा लॉक्स ने इस परेशानी का भी हाल दे रखा है। आप किसी भी पावर बैंक का उपयोग कर अपने लॉक को अनलॉक कर सकते हैं।
कुलमिलाकर यह स्मार्ट फीचर वाला लॉक है, जिसमें आपको कई डिजाइन के विकल्प भी मिलते हैं। इसमें लो बैटरी इंडीकेटर की सुविधा भी उपलब्ध है। कंपनी इस लॉक के साथ One Year की वारंटी दे रही है और अमेजन पर आपको यह digital smart lock9,800 रुपये में मिल जाएगा।