सिर्फ इन चार सेटिंग से बढाएं Jio 4G की स्पीड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिर्फ इन चार सेटिंग से बढाएं Jio 4G की स्पीड

NULL

बड़ी-बड़ी टेलिकॉम कंपनियों को पीछे छोडऩे वाली रिलायंस जियो कंपनी बहुत धूम मचा रही हैं वहीं अब जियो के बहुत से यूजर्स जो जियो 4जी यूज करने के बाद भी स्पीड से संतुष्ट नहीं हैं। ग्राहको की अभी भी यही शिकायत है कि जियो कि तेज स्पीड नहीं मिल पा रही हैं। ऐसा तभी हो सकता है जब आपके फोन की सेंटिग सही नही है ।

9 44

आज हम आपको ऐसी सेटिंग बताने वाले हैं कि जिसे सेट करने के बाद आपको फास्ट इंटरनेट की स्पीड मिल जाएगी। लेकिन यह सेटिंग अहुत आसान है और इसे कोई भी यूजर आसानी से अपने फोन में अप्लाई कर सकतें हैं। सिर्फआपको छोटा सा यह काम जरूर करना होगा कि आपको कुछ बताये गए तरीको को फॉलो करना होगा।

1 751

यह सेटिंग चेंज करने के बाद आप अपने फोन में इंटरनेट की स्पीड चेक कर सकते हैं। एक्सपट्र्स की माने तो इन सेटिंग्स से इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी। किसी-किसी को फोन की ज्यादा सेटिंग्स पता नहीं होती जिसके कारण कर्ई ग्राहक फोन में सही से सेटिंग नहीं कर पाते हैं । जिससे इंटरनेट की कनेक्टिविटी में प्रॉब्लम आती है।

APN सेटिंग को कैसे बदलें

2 414

APN सेटिंग चेंज करके आप अपने जियो 4जी की स्पीड बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आप मोबाइल सेटिंग में जाएं। यहां मोबाइल नेटवर्कस का विकल्प मिलेगा। इसके अंदर प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप को लाइट में सेट करें।

APN प्रोटोकॉल वाला ऑप्शन चुनें

3 339

अब मोबाइल सेटिंग में वापिस जाएं और एक्सेस पॉइंट नेम्स की सिलेक्ट करें। इस पर क्लिक पर कई ऑप्शन आएंगे। इसमें एपीएन प्रोटोकॉल वाला ऑप्शन चुनें। इसे आईपीवी 6 पर कर दें।

बेयरर का ऑप्शन कैसे बदलें

4 272
अब यहीं पर बेयरर का ऑप्शन मिलेगा। इसमें भी लाइट को सिलेक्ट कर दें।

ऑप्टिमाइजर एपीके अपने फोन में डाउनलोड करें

5 203

यदि आपके पास रूट हुआ एंड्रायड फोन है तो 3जी/4जी स्पीड ऑप्टिमाइजर एपीके अपने फोन में डाउनलोड करें, और नेटवर्क स्पीड सेलेक्ट करें। यहां 12/28/7 को चुनें। इसे अप्लाई करके फोन को रिस्टार्ट कर दें।

स्नैप वीपीएन के जरिए बढ़ाएं स्पीड

6 133

आप स्नैप वीपीएन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके भी इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं। एप खोलने पर आपको देश की लिस्ट और उनके सामने सिग्नल स्ट्रेंथ दिखाई देगी। अच्छी स्ट्रेंथ वाले देश को सेलेक्ट करें और कनेक्ट करें।

बैंड 40 को चुनें

7 74

बैंड 40 बेहतर स्पीड ऑफर करता है जबकि बैंड 3 और 5 बेहतर कवरेज देता है। बैंड 40 में आपको 50 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड मिलती है।

कैश फाइल डिलीट कर दें

8 59

एंड्राइड सिस्टम रैंडमली कुछ फाइल्स इस्तेमाल करता है और उन्हें सेव कर लेता है। इन फाइल्स को कैश फाइल्स कहते हैं। जियो कैश फाइल्स के जरिए यूजर्स को कुछ बढ़ा कंटेंट डाउनलोड करने से रोक सकता है। इसलिए कैश फाइल डिलीट कर आप स्पीड बढ़ा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।