जियो फोन खरीद का दिवाली ऑफर एक माह और बढ़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जियो फोन खरीद का दिवाली ऑफर एक माह और बढ़ा

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने दिवाली ऑफर के तहत जियो फोन की खरीद के ऑफर को एक

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने दिवाली ऑफर के तहत जियो फोन की खरीद के ऑफर को एक महीने और बढ़ा दिया है। इस ऑफर के तहत रिलायंस जियो फोन मात्र 699 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। ऑफर के तहत जियो फोन की खरीद पर कंपनी 801 रुपए की छूट के साथ ही 693 रुपए का डेटा लाभ भी ग्राहक को दे रही है। 
कंपनी ने जियो फोन 1500 रुपए पर लांच किया था। ऑफर के दौरान जियो फोन खरीदने वाले ग्राहक को एक तरह से यह मुफ्त ही मिल रहा है। जियो ने दिवाली ऑफर 2019 के तहत जियो फोन 699 रुपए में देने का एलान किया था। जियो फोन की खरीद पर 693 रुपए का अतिरिक्त लाभ भी दिया जा रहा। इसमें ग्राहक को इंटरनेट डेटा भी मिल रहा है। 
यह डेटा 99-99 रुपए के सात रिचार्ज में ग्राहक को मिलेंगे। दिवाली ऑफर को बढ़ाने के संबंध में रिलायंस जियो ने कहा कि ग्राहकों की भारी मांग पर जियो फोन का 699 रुपए वाला दिवाली ऑफर एक माह के लिए और बढ़ाया गया है। जियो ने कहा कि दिवाली ऑफर के तहत जियो फोन की बिक्री में खासकर ग्रामीण अंचलों में जोरदार इजाफा देखने को मिला।
कंपनी ने कहा जियो के दिवाली ऑफर से 2 जी फोन के माडलों की बिक्री भी कम हुई है। कंपनी का कहना है कि 2 जी फोन पर केवल बात की जा सकती है जबकि जियो फोन 4 जी डिवाइस है जिसमें जियो टीवी, व्हाट्सएप, फेसबुक, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो म्यूजिक जैसे कई बेहतरीन ऐप हैं और यह ग्राहक को काफी भा रहे हैं। 
जियो ने कहा है कि ग्रामीण अंचलों से जियो फोन की निकली मांग को देखते हुए ऑफर को एक माह और बढ़ाया गया। कंपनी के ग्राहकों की संख्या 35 करोड़ को पार कर चुकी है जिसमें जियो फोन के ग्राहक आठ करोड़ हैं। जियो फोन की स्क्रीन 2.4 इंच, एक गीगाहटर्ज का प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, डुअल कैमरा और 2000 एमएएच की बैटरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।