देश में प्रमुख व्यापार और निवेश प्रोत्साहन संगठन इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल इंडिया (ईईपीसी इंडिया) ने इंजीनियरिंग उद्यमियों की पहुंच सभी क्षेत्रों तक बनाने के लिए राजस्थान में 9 नवंबर से ईईपीसी इंडिया का जयपुर चैप्टर खोला जायेगा।
ईईपीसी इंडिया के वरिष्ठ सहायक निदेशक पी पी मल्होत्रा एवं क्षेत्रीय निदेशक राकेश सूरज ने आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जयपुर चेप्टर का उद्घाटन 9 नवंबर को राजस्थान के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा करेंगे।
उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर अपने व्यापार को बढ़ने में रुचि रखने वालों के लिए जयपुर चैप्टर मददगार होगा वहीं इंजीनियरिंग क्षेत्र में निर्यात प्रोत्साहन के लिए उद्यमियों को जागरुक किया जायेगा ताकि उन्हें व्यापार के तौर तरीकों एवं नीतियों के बारे में संचार आसान होगा।
उन्होंने बताया कि जयपुर चैप्टर खुलने के बाद जयपुर के अलावा उदयपुर, नागौर, भिवाड़, जोधपुर और कोटा में प्रौद्योगिकी उन्नयन, निर्यात के प्रति जागरुकता, अंतर्राष्ट्रीय बाजार के लिए उत्पाद पहचान एवं केंद्र सरकार की आयात-निर्यात नीति से संबंधित सूचना का प्रसार किया जायेगा।
जयपुर चैप्टर के संयोजक विक्रम जैन ने बताया कि इस दौरान राजस्थान में खासकर रोलिंग मिल्स, बियरिंग क्षेत्र सहित पांच क्षेत्रों में बल दिया जायेगा तथा उद्यमियों को वस्तु सेवा कर (जीएसटी) सहित विभिन्न मुद्दों पर उनके सुझाव एवं शिकायतों को भी मंत्रालय को भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए अवार्ड कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि हर क्षेत्र में एक-एक सदस्य बनाकर इसे बढ़ने के प्रयास किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि सदस्यों को उनके उद्योग को बढ़वा देने के लिए विदेशों में प्रदर्शनी लगाने एवं उनके उद्योग का प्रचार करने के लिए इस दौरान होने वाले खर्चों में करीब अस्सी प्रतिशत तक छूट प्रदान की गई है।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि ईईपीसी इंडया के पास तेरह हजार से अधिक सदस्यता आधार है, जिसमें 60 प्रतिशत एसएमई हैं। उन्होंने बताया कि राज्य से निर्यात को बढ़वा देने के लिए इंजीनियरिंग क्षेत्र में समूह के रुप में उद्यमियों को केवल बीस प्रतिशत राशि लगानी होगी जबकि शेष अस्सी प्रतिशत सब्सिडी के रुप में होगी।