RBI की राहत के बाद इरडा ने दिया झटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RBI की राहत के बाद इरडा ने दिया झटका

आरबीआई द्वारा नीतिगत दरों में कटौती से लोगों को एक ओर जहां राहत मिली, वहीं दूसरी और इरडा

नई दिल्ली : आरबीआई द्वारा नीतिगत दरों में कटौती से लोगों को एक ओर जहां राहत मिली, वहीं दूसरी और इरडा ने बीमा महंगा कर झटका दे दिया है। कार और दोपहिया वाहनों का तीसरा पक्ष बीमा (थर्ड पार्टी बीमा) 16 जून से महंगा हो जाएगा। दरअसल, बीमा नियामक इरडा ने वाहनों की कुछ श्रेणियों के लिए अनिवार्य तीसरे पक्ष के बीमा प्रीमियम में 21 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। 
सामान्य तौर पर, तीसरा पक्ष बीमा प्रीमियम की दरों को एक अप्रैल से संशोधित किया जाता है। हालांकि, 2019-20 के लिए नई दरें 16 जून से लागू होगी। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने आदेश में कहा कि 1,000 सीसी से कम क्षमता वाली छोटी कारों का तीसरा पक्ष बीमा प्रीमियम में 12 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। अब प्रीमियम 1,850 रुपये (वर्तमान में) से बढ़कर 2,072 रुपये हो जाएगा।  
इसी प्रकार, 1,000-1,500 सीसी के वाहनों का बीमा प्रीमियम 12.5 प्रतिशत बढ़कर 3,221 रुपये हो गया है। हालांकि, 1,500 सीसी से ऊपर की कारों के लिए तीसरा पक्ष बीमा प्रीमियम नहीं बढ़ाया गया है। इसे 7,890 रुपये पर बरकरार रखा है। दोपहिया वाहनों के मामले में, 75 सीसी से कम के दोपहिया वाहनों के लिये तीसरा पक्ष प्रीमियम 12.88 प्रतिशत बढ़कर 482 रुपये हो गया। इसी प्रकार, 75 से 150 सीसी के दोपहिया वाहन के लिए प्रीमियम 752 रुपये किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।