गोल्ड ईटीएफ से निवेशकों का मोह भंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोल्ड ईटीएफ से निवेशकों का मोह भंग

NULL

नई दिल्ली : गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) से निवेशकों का बाहर निकलना जारी है। वित्त वर्ष 2017-18 में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से 835 करोड़ रुपये और निकाले। इस तरह यह लगातार पांचवां वित्त वर्ष रहा जबकि गोल्ड ईटीएफ में कुल मिला कर निवेश से ज्यादा निकासी हुई है। एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार हालिया समाप्त वित्त वर्षा में स्वर्ण कोषों के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 12 प्रतशत घट गईं।

फंड्स इंडिया.कॉम की म्यूचुअल फंड रिसर्च -प्रमुख विद्या बाला ने कहा कि कुछेक महीनों को छोड़ दिया जाए, तो फरवरी, 2013 से भारत में गोल्ड ईटीएफ में प्रवाह गिरा है। इसके अलावा निवेशक अब परंपरागत संपत्ति वर्ग मसलन रीयल एस्टेट और सोने से वित्तीय संपत्तियां मसलन शेयरों की ओर रुख कर रहे हैं। पिछले पांच साल के दौरान गोल्ड ईटीएफ में कारोबार सुस्त रहा है। वित्त वर्ष 2016-17 में इससे 775 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई। 2015-16 में इससे 903 करोड़ रुपये , 2014-15 में 1,475 करोड़ रुपये और 2013-14 में 2,293 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी। हालांकि, 2012-13 में इसमें 1,414 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।