स्विगी आईपीओ में निवेश: इनसाइड फैक्ट्स जो आपको जानने चाहिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्विगी आईपीओ में निवेश: इनसाइड फैक्ट्स जो आपको जानने चाहिए

स्विगी आईपीओ में निवेश: इनसाइड फैक्ट्स जो आपको जानने चाहिए

स्विगी आईपीओ: निवेशकों के लिए प्रमुख जानकारी और टिप्स

da152d850dbdfffe23112ba314d6efbc

Swiggy आईपीओ : निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है। फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी का आईपीओ आज खुल चुका है

ccb9929071077b16096c3f71d036c875

इसका प्राइस बैंड 371 रुपए से 390 रुपए है। आईपीओ 8 नवंबर तक खुला रहेगा।

45d47e2d0b88c206fe30e4d7389c7e3e

सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही इस इश्यू को संस्थागत निवेशकों से अच्छी रुचि मिल रही है। इनसे एंकर बुक के जरिए 5085.02 करोड़ रुपए जुटाए गए हैं। कंपनी आईपीओ से 11327 करोड़ जुटाना चाह रही है।

6818cef9a70760f899e7ebe1f9085179

 इसमें 4499 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 6828 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इस इश्यू में वेंचर कैपिटल फर्म्स एक्सेल इंडिया, टेनसेंट क्लाउड यूरोप, अल्फा वेव वेंचर्स का आंशिक निकास भी है।

c974abfd1b8e8184b413a4c58856dff9

जून तिमाही में कंपनी को 611 करोड़ रुपए का घाटा

158b8ddc60eac6dc027443a580fb7ab2

कंपनी आईपीओ के माध्यम से जुटाई रकम से तकनीक और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, ब्रांड मार्केटिंग, अकार्बनिक विस्तार और अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करेगी। इसके अलावा लोन भी चुकाएगी। बता दें, स्विगी 2014 में स्थापित की गई थी। 

6ae877e146babc0db002d3ff6816fa07

इसने वित्तीय वर्ष की जून तिमाही में 611 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान अवधि के 564 करोड़ के घाटे से अधिक है।

71d7b799915214f83706203efa5a6084

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।