Inflation: जनता की बढ़ी मुश्किलें, सब्जियों ने रुलाए महंगाई के आंसू
Girl in a jacket

जनता की बढ़ी मुश्किलें, सब्जियों ने रुलाए महंगाई के आंसू

Inflation

Inflation: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दर काबू में नहीं आ रही है और इसमें दाल, प्याज, गेहूं, आलू जैसी प्रमुख वस्तुओं की कीमतें प्रमुख भूमिका निभा रही हैं।

Highlights

  • जनता पर पड़ी महंगाई की मार
  • बाजारों में बढ़े सब्जियों के दाम
  • टमाटर की कीमतें 80 से 100 रुपये

देशभर में टमाटर, प्याज और अन्य सब्जियों के बढ़ते दामों ने घर के किचन से लेकर होटल वालों तक का बजट बिगाड़ दिया है। पहले टमाटर और प्याज के दाम अचानक बढ़े तो अब सब्जियां भी महंगी मिल रही हैं। देशभर में टमाटर की कीमतें 80 से 100 रुपये तक हो गई हैं। वहीं, प्याज भी लोगों को महंगाई के आंसू रुला रहा है। इसकी कीमतें भी 45 से 50 रुपये के बीच है। हमने देश के कुछ राज्यों के सब्जी मार्केट का हाल जाना, जहां टमाटर और प्याज समेत कई तरह की सब्जियों के दाम 50 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर है।

veg2

इन शहरों में बढ़े दाम

खासकर, उत्तर और मध्य भारत के राज्यों एमपी, यूपी, बिहार, राजस्थान और पंजाब समेत देश के अन्य प्रदेशों में सब्जियों के बढ़ते दामों ने लोगों को परेशान कर दिया है।

भोपाल में सब्जियों के भाव

टमाटर 100 रुपये किलो

करेला 80 रुपये किलो

शिमला मिर्च 80 रुपये किलो

लौकी 40-60 रुपये किलो

आलू 40-50 रुपये किलो

प्याज 40-50 रुपये किलो

हरी मिर्च 200 रुपये किलोट

धनिया 300 रुपये किलो

veg3

बिहार में सब्जी के रेट



भिंडी- 50 से 60 रुपये प्रति किलो

परवल- 40 से 60 रुपये प्रति किलो

नेनुआ- 40 से 50 रुपये प्रति किलो

कद्दू- 40 से 50 रुपये प्रति किलो

टमाटर- 80 से 100 रुपये प्रति किलो

करेला- 50 से 60 रुपये प्रति किलो

प्याज- 45 से 50 रुपये प्रति किलो

आलू- 40 से 50 रुपये प्रति किलो

धनिया पत्ता- 300 प्रति किलो

हरी मिर्च- 80 प्रति किलो

अदरक- 200 रुपये प्रति किलो

veg4

चंडीगढ़ सब्जी मंडी के रेट

टमाटर 80 से 85 रुपये प्रति किलोग्राम

अदरक 240 से 250 रुपये प्रति किलोग्राम

प्याज 45 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम

लहसुन 200 से 220 रुपये प्रति किलोग्राम

आलू 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम

मटर 150 से 160 रुपये प्रति किलोग्राम

गोबी 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम

शिमला मिर्च 75 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम

हरी मिर्च 55 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम

बैंगन 50 से 55 रुपये प्रति किलोग्राम

तोरी 65 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम

अरबी 55 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम

लौकी 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम

करेला 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।