इंडिगो ने विक्रम सिंह मेहता को नया चेयरमैन नियुक्त किया है। मेहता पूर्व आईएएस अधिकारी और शेल ग्रुप के चेयरमैन रह चुके हैं। वे इंडिगो के पूर्व चेयरमैन वेंकट सुमंत्रन की जगह लेंगे, जिन्होंने पाँच साल के कार्यकाल के बाद इस्तीफा दिया।
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने अपने नए चेयरमैन के रूप में विक्रम सिंह मेहता की नियुक्ति की है। मेहता एक पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके हैं और उन्हें कॉरपोरेट और प्रशासनिक जगत में गहरी समझ के लिए जाना जाता है। इससे पहले वे शेल ग्रुप ऑफ कंपनीज इंडिया के चेयरमैन रह चुके हैं और मिस्र में शेल मार्केट्स व शेल केमिकल्स के सीईओ जैसे अंतरराष्ट्रीय पदों पर भी कार्य कर चुके हैं। वे अब इंडिगो के पूर्व चेयरमैन वेंकट सुमंत्रन की जगह लेंगे, जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद इस्तीफा दे दिया।
नवी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली पहली एयरलाइन बनेगी इंडिगो
इंडिगो ने बुधवार को घोषणा की कि वह नवी मुंबई में बन रहे नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अगस्त महीने में अपनी पहली व्यावसायिक उड़ान शुरू करेगी। एयरलाइन का दावा है कि वह इस एयरपोर्ट से ऑपरेशन शुरू करने वाली देश की पहली एयरलाइन होगी। यह एयरपोर्ट मुंबई क्षेत्र में एयर ट्रैफिक का दबाव कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कल के तूफ़ान में टूटी Indigo की नाक, जानें किससे बनी होती है, उड़ते हुए ये टूट जाए तो क्या होता है?
रेवेन्यू में भी जबरदस्त उछाल, 24% की सालाना बढ़त
जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही में इंडिगो का कुल रेवेन्यू 24% की सालाना वृद्धि के साथ 22,152 करोड़ रुपए रहा, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 17,825 करोड़ रुपए था। कंपनी ने 21 मई को अपने तिमाही और वार्षिक वित्तीय नतीजे जारी किए, जिससे यह साफ हुआ कि एयर ट्रैवल सेक्टर में रिकवरी और मांग दोनों ही तेजी से बढ़ रही हैं।