दुनिया में चला भारत का सिक्का, इस देश को पछाड़ बना चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुनिया में चला भारत का सिक्का, इस देश को पछाड़ बना चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी

भारत ने जापान को पछाड़ा, चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनी

भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का स्थान हासिल किया है। नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था अब 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है। अगर मौजूदा विकास नीति जारी रही, तो 2027 या 2028 तक भारत जर्मनी को भी पीछे छोड़ते हुए तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।

India News: भारत ने जापान को पछाड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का स्थान हासिल कर लिया है. नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने इस जानकारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस समय भारत की अर्थव्यवस्था का आकार 4,000 अरब डॉलर यानी 4 ट्रिलियन डॉलर हो गया है.

मीडिया के मुताबिक, सुब्रह्मण्यम के अनुसार, अब भारत केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी से पीछे है. अगर भारत अपनी मौजूदा विकास नीति पर आगे बढ़ता रहा, तो अगले 30 से 36 महीनों में भारत जर्मनी को भी पीछे छोड़ सकता है. इस अनुमान के मुताबिक, साल 2027 या 2028 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. तब भारत की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच सकती है.

भारत की ग्रोथ दुनिया में सबसे तेज

अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) और वर्ल्ड बैंक ने भी भारत की आर्थिक वृद्धि दर को 6 फीसदी से अधिक बताया है, जोकि दुनिया की अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में सबसे तेज है. इस वजह से भी भारत के तीसरे नंबर पर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

आज फिर बढ़े सोने-चांदी के भाव, जानें आपके शहर में क्या हैं दाम?

ट्रंप के बयान पर क्या बोले नीति आयोग के CEO

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह चाहते हैं कि एप्पल कंपनी अपने आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में करे, न कि भारत या किसी अन्य देश में. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि टैरिफ यानी शुल्क दरें क्या होंगी, यह अभी तय नहीं है.

लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए भारत मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक सस्ती और अच्छी जगह बनता जा रहा है. नीति आयोग के सीईओ ने यह भी बताया कि सरकारी संपत्तियों को बाजार में बेचने की प्रक्रिया का दूसरा चरण तैयार हो चुका है. इसकी घोषणा अगस्त महीने में की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।