हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर

मारुति, टाटा स्टील सहित कई कंपनियों के शेयरों में उछाल

भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते हरे निशान में शुरुआत की। अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के मजबूत नतीजों के कारण करीब 5 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी में भी बढ़त दर्ज की गई, जबकि मारुति सुजुकी और अन्य प्रमुख कंपनियां टॉप गेनर्स में शामिल रहीं।

मजबूत वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को हरे निशान में हुई। सुबह 9:44 पर सेंसेक्स 727.82 अंक या 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,970 और निफ्टी 199 अंक या 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,528 पर था। वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के मजबूत नतीजों के कारण अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। करीब 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ यह सेंसेक्स का टॉप गेनर था। इसके अतिरिक्त सुबह के कारोबार में मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल (जोमैटो), टीसीएस, टाटा स्टील और आईटीसी टॉप गेनर्स थे। नेस्ले, बजाज फिनसर्व, टाइटन, एचयूएल और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स थे। चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने ने कहा, “तकनीकी मोर्चे पर निफ्टी एक सीमित दायरे में है और प्रति घंटा चार्ट पर एक फ्लैग और पोल पैटर्न विकसित हो रहा है, जो संभावित तेजी के ब्रेकआउट का संकेत देता है।”

1 मई से महंगाई की मार, ATM चार्ज से लेकर दूध के बढ़े दाम

उन्होंने आगे कहा, “अगर निफ्टी 24,400 से ऊपर बना रहता है, तो यह संभावित रूप से 24,500 और 24,700 के स्तर की ओर बढ़ सकता है। इसका सपोर्ट स्तर 24,200, 24,100 और 24,000 पर है, जो गिरावट पर खरीद के अवसर प्रदान करते हैं। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 295 अंक या 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,420 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 96 अंक या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,545 पर था। सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल और प्राइवेट बैंक के साथ करीब सभी इंडेक्सों में हरे निशान में कारोबार हो रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। टोक्यो, हांगकांग, सोल, जकार्ता और बैंकॉक हरे निशान में थे। अमेरिकी बाजार भी गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुआ था। इस दौरान टेक्नोलॉजी इंडेक्स नैस्डैक में 1.5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई। कच्चे तेल में भी तेजी बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड करीब एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.62 डॉलर प्रति बैरल पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।