ब्रिटेन को पछाड़ेगा भारतीय विमानन उद्योग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ब्रिटेन को पछाड़ेगा भारतीय विमानन उद्योग

NULL

भारतीय विमानन उद्योग घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं की संख्या के लिहाज से वर्ष 2025 तक ब्रिटेन को पछाड़ कर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन जायेगा। पिछले लगभग तीन साल के दौरान 20 प्रतिशत सालाना से ज्यादा की गति से बढ़ रहा घरेलू विमानन उद्योग पहले ही दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है। भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों तथा यहां से विदेश यात्राओं पर जाने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुये वर्ष 2025 तक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों मार्गों पर यात्रियों की संख्या के लिहाज से भी वह तीसरे नंबर पर पहुंच जायेगा।

अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईटा) की रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा समय में अमेरिका, चीन और ब्रिटेन के बाद चौथे नंबर पर मौजूद भारत वर्ष 2025 तक ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा। रिपोर्ट में अगले 20 साल में हवाई यात्रियों की संख्या में वृद्धि के बारे में जारी पूर्वानुमान जारी किया गया है। बताया गया है कि वर्ष 2036 तक भारत में हवाई यात्रा करने वालों की सालाना संख्या बढ़कर 47.8 करोड़ पर पहुंच जायेगी।

वर्ष 2016 में यह 14.1 करोड़ रही थी। इस दौरान चीन भी अमेरिका को पीछे छोड़ देगा। चीन में हवाई यात्रियों की संख्या 20 साल में 92.1 करोड़ से बढ़कर डेढ़ अरब और अमेरिका में 40.1 करोड़ से बढ़कर एक अरब 10 करोड़ पर पहुंच जायेगी। आईटा ने बताया कि इन 20 साल में दुनिया भर में हवाई यात्रियों की सालाना संख्या चार अरब से बढ़कर सात अरब 80 लाख हो जायेगी।

यह रिपोर्ट विमानन क्षेत्र में 3.6 प्रतिशत की मौजूदा वृद्धि दर को ध्यान में रखकर तैयार की गयी है। आईटा के महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेग्जेंडर डी जुनियेक ने कहा कि सभी संकेतक वैश्विक स्तर पर मांग में वृद्धि की ओर इशारा कर रहे हैं। दुनिया को 20 साल में दुगने यात्रियों के लिए तैयार रहना चाहिये। यह नवाचार एवं समृद्धि की दृष्टि से खुशखबरी है। साथ ही यह सरकारों और उद्योग के लिए चुनौती भी है कि वह इस मांग को पूरी करने की क्षमता विकसित करें। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 20 साल विमानन क्षेत्र की वृद्धि में एशिया-प्रशांत क्षेत्र की अग्रणी भूमिका होगी। आधे से ज्यादा नये यात्री इसी क्षेत्र से होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।