भारत बनेगा दुनिया में दूसरा 4G हैंडसेट बाजार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत बनेगा दुनिया में दूसरा 4G हैंडसेट बाजार

NULL

भारत के प्रधानमंत्री ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के बात क्या बोली और रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में जब से एंट्री की है उसका असर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिला है।  जहां पहले यूजर्स को रिचार्ज के लिए भारी रकम देनी पड़ती थी वहीं अब रिलायंस जियो के आते ही सस्ते प्लांस कि बारिश है कस्टमर्र्स अब यह तय नहीं कर पा रहे कि कौन सी कंपनी का प्लान ज्यादा अच्छा है । लेकिन जो भी कहो इन चंद दिनों के बदलाव ने 2जी इस्तेमाल करने वाले लोगों को 4जी युग में ला कर खड़ा कर दिया है।

2 457

 भारत 2G, 3G के बाद रिलायंस JIO ने देश भर में 4G क्रांति ला दिया है। अब लोग जमकर 4G स्पीड का उपयोग कर रहे हैं।  अब तो इंटरनेट डाटा की 4जी स्पीड भी बहुत तेजी से चलाने लगी है।

4 302

जब से 4जी स्पीड आर्ई है तब से ही 4जी हैंडसेट की मांग में ज्यादा तेजी आई है। एक रिपोर्ट में यह बताया गया है जियो फीचर फोन के जरिए भारत में बहुत से यूजर्स जो 2जी फोन का इस्तेमाल करते हैं वह सभी फोन 4 जी में स्विच हो जाएंगे।

3 377

भारत मे दूसरे स्थान पर होगा

काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल डाटा के इतनी तेजी से बढ़ते इस्तेमाल के चलते भारत अब अमेरिका को पछाड़ कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 4G हैंडसेट बाजार बन जाएगा। 34 करोड़ 4G हैंडसेट के आंकड़ें के साथ भारत दूसरे सबसे बड़े बाजार के रूप में उभर रहा है।

5 228

6 151

 

इस समय भारत 4G हैंडसेट बाजार में 15 करोड़ यूजर्स के साथ चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर है। अमेरिका में 4G हैंडसेट बाजार 22.5 करोड़ से बढ़कर 24.5 करोड़ हो सकता है। भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस समय 74 करोड़ मोबाइल धारकों के साथ यह अगले साल तक बढ़कर 78 करोड़ तक हो सकता है। कुल स्मार्टफोन बिक्री में 96 फीसद हिस्सा LTE फोन्स का रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।