अरबपतियों के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत, सिर्फ ये देश आगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अरबपतियों के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत, सिर्फ ये देश आगे

Doller 2

रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में भारतीय अरबपतियों की संख्या 153 थी।

Doller 3

2024 में अरबपतियों की संख्या 185 पर पहुंच गई है।

doller 4

अरबपतियों के संख्या मामले में भारत से ऊपर सिर्फ अमेरिका और चीन हैं।

Doller 5

सालभर में अरबपतियों की नेटवर्थ 42% बढ़ी है।

Doller 6

UBS की 10वीं बिलेनियर एंबीशंस रिपोर्ट के मुताबिक सालभर में भारत में 32 नए अरबपति जुड़ गए हैं।

Doller 7

अरबपतियों के मामले में भले भारत से आगे चीन है, लेकिन सालभर में इनकी तादाद बढ़ने के बजाय घटी है।

Doller 8

चीन में 2024 में 93 अरबपति कम हो गए। अमेरिका में 84 अरबपति जुड़े हैं।

Doller 9

2023 में चीन में 520 अरबपति थे। यूबीएस की रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में ये संख्या घटकर 427 पर आ गई।

Doller 10

वैश्विक स्तर पर एक दशक में अरबपतियों की संख्या में बदलाव दिखा है।

Doller 101

ये 2015 के 1757 से बढ़कर 2024 में 2682 हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।