डाटा इस्तेमाल में भारत नंबर 1 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डाटा इस्तेमाल में भारत नंबर 1

NULL

नई दिल्ली: मोबाइल डाटा इस्तेमाल करने के लिहाज से भारत ने अमेरिका और चीन जैसे देशों को कॉफी पीछे छोड़ दिया है। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखने के बाद इस क्षेत्र में नयी क्रांति देखी गई। जियो के आने के बाद दूरसंचार क्षेत्र में कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा को देखते हुए उपभोक्ताओं की मौज आ गई।

दूरसंचार कंपनियों ने उपभोक्ताओं को अपने साथ बनाये रखने के लिए एक से एक आकर्षक प्लान आफर किए और ग्राहकों ने भी इसका लाभ उठाने में कोई कोर कसर नहीं रखी। इसके फलस्वरुप भारत ने डाटा इस्तेमाल करने के मामले में पिछले कुछ महीनों से पीछे मुडकर नहीं देखा है।

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने आज एक ट्वीट कर कहा कि अछ्वत मोबाइल डाटा इस्तेमाल करने के मामले में हम 150 करोड जीबी प्रतिमाह के साथ दुनिया के नंबर एक उपभोक्ता बन गए हैं। भारत में जितना हर माह डाटा इस्तेमाल हो रहा है इतना अमरीका और चीन में मिलाकर भी नहीं हो रहा है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।