भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार: प्रभु - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार: प्रभु

NULL

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि भारत अगले कुछ साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार लघु एवं मझोले उद्यमों (एसएमई) की मदद से विनिर्माण क्षेत्र का जीडीपी में योगदान बढ़कर 20 प्रतिशत करना चाहती है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि हमने आर्थिक विकास के लिये जो एक महत्वपूर्ण रणनीति बनायी है, उसमें विनिर्माण क्षेत्र का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में योगदान बढ़कर कम से कम 20 प्रतिशत करना है।

उन्होंने कहा, इसीलिए आप कल्पना कर सकते हैं कि अगले कुछ साल में हमारा जीडीपी का आकार 5,000 अरब डॉलर होगा। इसमें 1,000 अरब डालर विनिर्माण से और इसमें से उल्लेखनीय हिस्सा लघु एवं मझोले उपक्रमों से प्राप्त करने का लक्ष्य है। केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने यहां लघु एवं मझोले उद्यम सम्मेलन में कहा कि इसीलिए सरकार वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बनने और अवसर सृजित करने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।