मोबाइल धारकों की संख्या में भारी इजाफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोबाइल धारकों की संख्या में भारी इजाफा

सीओएआई ने कहा कि एयरसेल, रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस जियो, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और एमटीएनएल की मासिक

नई दिल्ली : इस वर्ष अप्रैल में देश में मोबाइल धारकों की संख्या बढ़कर एक अरब चार करोड़ 90 लाख के पार पहुंच गयी। दूरसंचार कंपनियों, इंटरनेट, प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवायें देने वाली कंपनियों के शीर्ष संगठन सीओएआई द्वारा यहां जारी मासिक आंकड़े के अनुसार मार्च 2018 में देश में एक अरब चार करोड़ मोबाइल ग्राहक थे जिनकी संख्या इस वर्ष अप्रैल में 93 लाख से अधिक बढ़कर एक करोड़ चार अरब 93 लाख से ज्यादा हो चुकी है। उसने कहा कि मार्च के आंकड़े में एयरसेल, रिलांयस जियो, एमटीएनएल और टेलीनॉर के ग्राहकों को लेकर ट्राई द्वारा जारी आंकड़े शामिल है।

सीओएआई ने कहा कि एयरसेल, रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस जियो, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और एमटीएनएल की मासिक ग्राहक संख्या सीधे उसके पास नहीं आती है। दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा मार्च महीने के जारी उनके आंकड़े इसमें शामिल हैं। इसलिए ग्राहकों की संख्या के अंतिम आंकड़े में कुछ बदलाव हो सकता है। संगठन के अनुसार, भारती एयरटेल 30.86 करोड़ ग्राहकों के साथ देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनी हुयी है। अप्रैल में उसने 45 लाख नये ग्राहक जोड़े हैं। इसके बाद 22.20 करोड़ ग्राहकों के साथ वोडाफोन इंडिया दूसरे स्थान पर है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।