सोने-चांदी के भावों में बढ़ौतरी का रुख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोने-चांदी के भावों में बढ़ौतरी का रुख

वैश्विक बाजारों के तेज समाचार आने तथा ग्राहकी निकलने से गत सप्ताह के दौरान सर्राफा बाजार में सोना

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों के तेज समाचार आने तथा ग्राहकी निकलने से गत सप्ताह के दौरान सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी के भाव 750 रुपये प्रति किलो बढ़ गये। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1475 से बढ़कर 1478 डॉलर प्रति औंस हो जाने तथा आभूषण निर्माताओं की मांग से सोना 150 रुपये बढ़कर किलोबार 39150 रुपये तथा स्टैंडर्ड के भाव 39320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये। 
बिकवाली कमजोर होने से आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 30200 रुपये  पर टिके रहे। विदेशों में चांदी के भाव 1695 सें बढ़कर 1720 सेंट प्रति औंस हो गया। विदेशों में तेजी का रुख होने तथा औद्योगिक मांग साथ-साथ सिक्का निर्माताओं की लिवाली से चांदी हाजिर के भाव 750 रुपये बढ़कर 45950 रुपये प्रति किलो हो गये। सटोरिया लिवाली से चांदी वायदा भी 44125 रुपये से बढ़कर 44905 रुपये प्रति किलो हो गया। 
हाजिर में माल की कमी से चांदी सिक्के भाव 910/920 रुपये प्रति नग पर मजबूत  रहे। उक्तावधि के दौरान विदेशों में कू्रड ऑयल के भाव 60 डॉलर से बढ़कर 60.36 डॉलर प्रति बैरल हो गया। विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 70.69 से घटकर 71.06 रुपये हो गया। रुपया कमजोर होने के कारण सोने-चांदी की तेजी को बल मिला। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।