Income Tax: क्या आपको भी Income Tax वालो ने दिया है इंटीमेशन लेटर, क्या है इसका मतलब?
Girl in a jacket

क्या आपको भी Income Tax वालो ने दिया है इंटीमेशन लेटर, क्या है इसका मतलब?

Income Tax

Income Tax: Income Tax विभाग की ओर से कई ऐसे लेटर आते हैं जो आपके होश उड़ा देते है। क्योंकि ऐसे में लेटर कई प्रकार के टैक्स पेय से जुड़ी बाते होती हैं। लेकिन जब आपको इंटीमेशन लेटर आए तो आपको यह जानना जरूरी है कि यह किस लिए है। आप जब ITR फाइल करते हैं तो विभाग इन जानकारियों का अपने रिकॉर्ड से मिलान करता है। इसके बाद आपको इंटीमेशन लेटर भेजा जाता है।

आपको भी भेजा इंटीमेशन लेटर

ITR फाइलिंग का सीजन चालू है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इस डेट के बाद आयकरदाताओं को एक ऑनलाइन एक लेटर आना शुरू हो जाता है। इसे देखकर कई आयकरदाता घबरा जाते हैं। यह लेटर आयकर अधिनियम की धारा 143(1) के तहत आयकरदाताओं को भेजा जाता है।

TAX2 1

क्या होता है इंटीमेशन लेटर

यह कोई ऐसा नोटिस नहीं होता है जिसकी वजह से डरा जाए। टैक्‍स मामलों के जानकार बलवंत जैन बताते हैं कि यह आयकर विभाग की एक रूटीन प्रक्रिया है। आप जब ITR फाइल करते हैं तो विभाग इन जानकारियों का अपने रिकॉर्ड से मिलान करता है. इसके बाद आपको इंटीमेशन लेटर भेजा जाता है। इसमें सभी जानकारियों के साथ विभाग के पास मौजूद रिकॉर्ड से मिलान की गई जानकारी भी शामिल रहती है। अगर कोई जानकारी मैच नहीं होती तो इसकी भी जानकारी आपको इस लेटर में मिल जाती है।

TAX3 1

लेटर में क्या-क्या होता है?

  • इस लेटर में कई सेक्शन होते हैं जिसमें अलग-अलग जानकारियां दी गई होती हैं। आइए एक-एक कर इन्हें जानते हैं।
  • आयकरदाता की डिटेल्स- इस सेक्शन में आपकी बेसिक जानकारी मौजूद होती है। उदाहरण के लिए नाम, पैन नंबर और असेसमेंट ईयर।
  • ITR फाइलिंग डिटेल्स- इसमें आपका एकनॉलेजमेंट नंबर, फाइलिंग डेट और आपने कौन सा ITR फॉर्म चुना है। इसके बारे में बताया गया होता है।
  • इनकम डिटेल- इसमें आपकी हर तरह की इनकम की जानकारी होती है।
  • टैक्स कैलकुलेशन- इसमें आपका द्वारा कैलकुलेट की गई टैक्स की देनदारी और विभाग द्वारा कैलकुलेट की गई टैक्स देनदारी दी गई होती है।

TAX4 1

  • डिमांड और रिफंड- इस सेक्शन में किसी खास टैक्स डिमांड के बारे में बताया जाता है। साथ ही अगर विभाग को आपको कोई रिफंड देना है तो उसकी जानकारी भी यहीं होती है।
  • प्रोसेसिंग कोड- इसमें तीन अलग तरह के कोड होते हैं जिनका मतलब भिन्न-भिन्न होता है। जैसे 143 का मतलब है कि बिना किसी बदलाव के इंटीमेशन लेटर भेजा गया है। 143(1)(a) का मतलब है कि आपको अतिरिक्त टैक्स देना है। 143(1)(b) का मतलब है कि विभाग आपको रिफंड देगा।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।