इन देशों में क्रिप्टो का मार्किट कैप है, GDP से भी ज़्यादा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन देशों में क्रिप्टो का मार्किट कैप है, GDP से भी ज़्यादा

क्रिप्टो की ग्लोबल मार्केट कैप 3.59 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गई हैं, जो कई देशों की GDP को पीछे छोड़ चुका है।

तुर्की, इंडोनेशिया और स्पेन जैसी अर्थव्यवस्थाओं की GDP क्रिप्टो के मार्केट कैप के सामने काफी कम है।

photo 1640161704729 cbe966a08476

बिटकॉइन ने सिल्वर को पछाड़ते हुए दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी एसेट क्लास का स्थान हासिल कर लिया है।

cropped crypto k

मौजूदा समय में बिटकॉइन का मार्केट कैप 1.94 ट्रिलियन डॉलर के पार हो गया है, जो लगातार बढ़ता जा रहा है।

675a6f9722bdb49ae55626048d82723doriginal

बिटकॉइन ने मेटा के 1.472 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप को भी पीछे छोड़ दिया है।

cryptocurrenciesgeneric2

स्पेन, जो दुनिया की 15वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, उसकी GDP 1.73 ट्रिलियन डॉलर है जो की बिटकॉइन से कम है।

इंडोनेशिया की GDP 1.4 ट्रिलियन डॉलर और तुर्की की GDP 1.34 ट्रिलियन डॉलर है, दोनों ही बिटकॉइन से पीछे हैं।

2021 6 2021061812470319527 0 news large 23

विशेषज्ञों का कहना है कि बिटकॉइन और क्रिप्टो बाजार में तेजी जारी रहेगी, जिससे इसका मार्केट कैप और बढ़ता रहेगा।

Bitcoin kanchanara unsplash new large 1658213970556

ऐसा हो सकता है की आने वाले दिनों में बिटकॉइन का मार्केट कैप ऑस्ट्रेलिया और मैक्सिको जैसे देशों की GDP को भी पार कर सकता है।

bitcoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।