2जी फोन में भी जियो ने चलाया अपना जादू 4जी सिम की ऐसे करे ऐसे सेटिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2जी फोन में भी जियो ने चलाया अपना जादू 4जी सिम की ऐसे करे ऐसे सेटिंग

NULL

मोबाइल नेटवर्क कम्पनियां जहां मार्केट में 4जी नेटवर्क सर्विस ला रहीं हैं। वहीं अब यूजर्स को बेहतर इंटरनेट स्पीड भी चाहिए। अगर आप अब अपने 2जी औैर 3जी सिम के स्लो नेटर्वक से परेशान हो गए है तो आपको मिलेगी एक खुशखबरी आप अपने सकतें हैं। तो आइए हम आपको बताएंगे एक असान तरीका ।

1 429

हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिससे की आप घर बैठे ही 4जी सर्विस का आनंद उठा सकेंगे। वैसे जियो की बात की जाए तो जियो के नेटवर्क ने सबके दिलो पर राज किया हुआ है । अगर आप जियो सिम नहीं ले पाए तो आप बिना जियो के लुफ्त उठाएं 4जी स्पीड का 3जी फोन में जी हां अपको बता दें कि आप जियो की सिम को अपने 2जी और 3जी फोन में बिनदास होकर यूज करें।

1 425

3G फ़ोन 4G में कन्वर्ट
– आपके मोबाइल में एंड्राइड वर्ज़न 4.4 Kitkat या इससे ऊपर होना चाहिए।
– आपके मोबाइल का प्रोसेसर मीडियाटेक चिपसेट होना चाहिए।
– इसके अलावा आपके पास एक्टिवेट रिलायंस जियो सिम होनी चाहिए।

इस तरीके से  बदलें 2जी/3जी को 4जी में-

1 426

रिलायंस जियो 4जी सिम को 3जी फ़ोन में चलाने के लिए SHORTCUT MASTER(LITE) या इंजीनियरिंग मोड़  को अपने 3जी फ़ोन पर डाउनलोड और इंस्टाल करें –

–  रिलायंस जियो4जी  सिम को 3जी फोन में कैसे चलाने के लिए सबसे पहले Shortcut Master (Lite) या इंजीनियरिंग मोड़  को अपने 3जी फोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

–  अब इस ऐप को ओपन करें और इसके मेनू बटन पर क्लीक करें और ‘AAP EXPLORER’ पर क्लीक करें वहां सर्विस मेनू या फिर इंजीनियरिंग मोड को सर्च करें।

–  इंजीनियरिंग मोड़ के या सर्विस मेनू का ऑप्शन में आपको LTE MODE पर क्लिक करें और फ़ीस इसको सेव कर दें।

–  अब अपने फ़ोन को बंद करें, अपना एक्टीवेटेड जियो सिम डाले और देखें कि सिग्नल आ रहे हैं या नहीं।

–  अगर ये ट्रिक काम न करे तो आप *#2263# डायल करें और फिर मेनू सेलेक्ट करके क्लिल बैक करें और फिर मेनू सेलेक्ट करें।

–  इसके बाद 0000 एंटर करें और कुछ सेकेंड बाद एक पॉप अप आएगा।

–  इस पॉप अप में UE सेटिंग्स चुनें. फिर सेटिंग्स-Protocol-NAS-network-control-band selection LTE band बैंड 40 को सेलेक्ट करें।

–  इसके बाद अपने फोन को बंद करें और फिर एक्टीवेटेड जियो 4जी सिम डाले और इसे शुरू करने के बाद कुछ देर इंतजार करें।

–  कुछ ही मिनटों में आपके फोन पर LTE नेटवर्क दिखने लगेगा।

1 430

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।