2024 में इन लोगों ने किया देश में सबसे अधिक दान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2024 में इन लोगों ने किया देश में सबसे अधिक दान

daan2

इस साल सबसे ज्यादा दान शिव नदार और उनकी फैमिली ने 2,042 करोड़ का किया है.

daan3

दूसरे नंबर पर अजीम प्रेमजी और उनका परिवार आता है, कुल दान 1,774 करोड़ रहा.

daan4

दानवीरों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं मुकेश अंबानी, कुल दान 376 करोड़ रहा है.

daan5

लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं कुमार मंगलम बिड़ला जिन्होंने 287 करोड़ का दान किया.

daan6

285 करोड़ रुपये दान देकर पांचवें पायदान पर गौतम अडानी का नाम आता है.

daan7

बजाज फैमिली ने भी 264 करोड़ का दान किया और लिस्ट में 6वां स्थान प्राप्त किया.

daan8

वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल ने भी 241 करोड़ दान देकर 7वां स्थान प्राप्त किया है.

daan9

दानवीरों की सूची में आठवें पायदान पर हैं नंदन नीलेकणी जिन्होंने 189 करोड़ दान किए हैं.

daan1

साइरस एस और अदार पूनावाला 179 करोड़ दान देकर लिस्ट में 9वें पायदान पर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।