ऐसे सुधारे अपना सिबिल स्कोर और झट से पाए लोन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐसे सुधारे अपना सिबिल स्कोर और झट से पाए लोन

अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं और यह जानना चाहते हैं कि सिबिल स्कोर मेंटेन कैसे करें ?

293521

तो, हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे आपका सिबिल स्कोर हमेशा मेंटेन रहेगा।

images 2024 12 02T104422.537

वैसे हम आपको बता दें की 750 के ऊपर का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है।

CIBIL Score Tips

आइए समझते हैं कि आप अपने सिबिल स्कोर को कैसे मैनेज कर सकते है।

150090 credit score reuters

इसके लिए सबसे पहले तो अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करनी होगी, क्योंकि कई बार उसमें गलतियां होती हैं और इससे सिबिल स्कोर खराब होता है।

personal loan 1

सिबिल स्कोर को मेंटेन रखने के लिए यह जरूरी है कि आपने जो लोन लिया है, उसे आप समय पर चुका दें।

credit score

सिबिल स्कोर के UCR अगर 30 फीसदी से कम रहता है, तो उससे सिबिल स्कोर खराब होता है, इसलिए अपने UCR को मेंटेन रखें।

images 2024 12 02T104717.684

अगर आपके पास कोई पुराना क्रेडिट कार्ड है और आप नया क्रेडिट कार्ड इश्यू करा रहे हैं, तो पुराने कार्ड को बंद न करें।

images 2024 12 02T104723.347CIBIL Score Tips

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।