Air India का अहम फैसला, परमानेंट कर्मचारियों को VRS का ऑप्शन, रिटायरमेंट लेने पर मिलेगा एकमुश्त पैसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Air India का अहम फैसला, परमानेंट कर्मचारियों को VRS का ऑप्शन, रिटायरमेंट लेने पर मिलेगा एकमुश्त पैसा

एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों के एक तबके को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिये प्रोत्साहित करने को लेकर बुधवार

एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों के एक तबके को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिये प्रोत्साहित करने को लेकर बुधवार को नकद प्रोत्साहन समेत अन्य उपायों की घोषणा की। इसके साथ कर्मचारियों की पात्रता को लेकर उम्र सीमा को 55 से घटाकर 40 कर दिया गया है।
टाटा समूह ने पिछले साल आठ अक्टूबर को सफल बोली लगाने के बाद 27 जनवरी को एयर इंडिया का नियंत्रण लिया।
कर्मचारियों को बुधवार को भेजे पत्र में एयरलाइन ने कहा कि एयर इंडिया के मौजूदा नियमन के तहत स्थायी कर्मचारी अगर 55 साल के हैं और 20 साल तक काम किया है, वे स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले सकते हैं।
कंपनी एक अतिरिक्त लाभ के रूप में चालक दल के सदस्यों के लिये आयु सीमा 55 साल से कम कर 40 साल कर रही है।
इसमें कहा गया है, ‘‘एक जून, 2022 से 31 जुलाई, 2022 तक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले कर्मचारियों को एकमुश्त लाभ के रूप में अनुग्रह राशि भी प्रदान की जाएगी।’’
इसके अलावा जो कर्मचारी एक जून से 30 जून के बीच स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें अनुग्रह राशि के अलावा अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा।
कंपनी ने कहा है कि आवेदन की स्वीकृति प्रबंधन के विवेक के अधीन होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।