IMF Report On AI Warns, 40% Jobs Worldwide At Risk Due To AI - IMF की चेतावनी, AI की वजह से दुनियाभर में 40% नौकरियां को खतरा
Girl in a jacket

IMF की चेतावनी, AI की वजह से दुनियाभर में 40% नौकरियां को खतरा

AI

(IMF Report On AI) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने एक रिपोर्ट में दुनिया को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के खतरों के बारे में चेतावनी जारी की है। IMF का कहना है कि आने वाले समय में AI के कारण दुनिया में करीब 40% नौकरियां खतरे में हो सकती हैं, और इस आंकड़ा विकसित देशों में 60% तक पहुंच सकता है।

IMF

(IMF Report On AI) के अनुसार, यह संभावना है कि AI के आने से उत्पादकता में वृद्धि होगी, जिससे कुछ लोगों को फायदा होगा, लेकिन दूसरी ओर, इसके कारण कई लोगों को नौकरी और उच्च वेतन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। IMF ने AI और मशीन लर्निंग पर एक नई रिपोर्ट जारी की है। (IMF Report On AI) में कहा गया है कि टेक्नोलॉजी से देशों के बीच असमानता बढ़ सकती है। साथ ही समाज पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है।

AI

इसलिए सभी देशों को लोगों को सामाजिक सुरक्षा देने की तैयारी करनी चाहिए। साथ ही कर्मचारियों के कौशल विकास पर भी ध्यान देना चाहिए। IMF के अनुमान के मुताबिक, AI के आने से उत्पादकता बढ़ने की संभावना है। इससे नौकरियों में बचे हुए लोगों को काफी फायदा होगा। हालांकि, कई तरह की नौकरियां हमेशा के लिए खत्म भी हो सकती हैं।

Kristalina Georgieva

IMF की महानिदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जीवा ने बताया कि तकनीकी क्रांति आने वाले समय की बड़ी चुनौती है, जिससे उत्पादकता और वैश्विक विकास बढ़ सकता है, लेकिन नौकरियां भी खतरे में हैं। उन्होंने कहा कि AI की वजह से ऊंची कौशल वाली नौकरियां भी अस्तित्व में हो सकती हैं, जिससे युवा और पुराने कर्मचारी दोनों को चुनौती आ सकती है।

IMF ने सुझाव दिया है कि सभी देशों को इस समस्या का सामना करने के लिए तैयारी करनी चाहिए, सोशल सेक्योरिटी को मजबूती देने के साथ-साथ कर्मचारियों के कौशल में विकास का भी ध्यान रखना चाहिए। इस रिपोर्ट के मुताबिक, विकसित अर्थव्यवस्थाएं जल्दी ही AI को अपनाने की कोशिश करेंगी, जबकि छोटे देश इससे अधिक लाभ उठाने की कोशिश करेंगे। इससे आने वाले समय में युवाओं के लिए कई नौकरी के अवसर आ सकते हैं, लेकिन पुराने कर्मचारियों को इसमें सीखने की चुनौती हो सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।