SIP में ऐसे करेंगे निवेश तो 20 साल में बन जाएंगे करोड़पति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SIP में ऐसे करेंगे निवेश तो 20 साल में बन जाएंगे करोड़पति

अगर आप अपनी रिटायरमेंट के बाद पैसों की किल्लत से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो यह फॉर्मूला आपके लिए ही बना है।

images 28

फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए SIP के तहत निवेश करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्यूंकि इसमें जोखिम कम होता है। ;

65758 sip

40 X 20 X 50 के तहत आपको कम से कम 40 साल की उम्र में तो निवेश करना ही होगा।

sip3

फार्मूले में 50 का मतलब निवेश की रााशि से है, इसके तहत आपको हर महीने 50 हजार रुपये की SIP करनी होगी।

mutual fund

20 का मतलब साल से है, यानी अगर 40 की उम्र से एसआईपी शुरू कर रहे हैं, तो 60 की उम्र तक निवेश करना होगा।

1200 900 22147542 thumbnail 16x9 sip

इस फॉर्मूले के तहत 60 सालों तक निवेश कर आप 5 करोड़ के मालिक बन सकते हैं।

pic

अगर आप 20 साल तक हर महीने 50 हजार रुपये जमा करेंगे, तो कुल निवेश 1 करोड़ 20 लाख का होगा।

65a01390963ca best investments tips 111302951

अगर निवेश पर 12 फीसदी का सालाना ब्याज मिले, तो कुल कंपाउंडिंग ब्याज करीब 3.79 करोड़ रुपये होगा, जो आपको करोड़ पति बना देगा।

77932 sip calculator

नोट : निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह ज़रूर लें।

66c5d8989725a sip invest 145907854

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।