यदि सार्वजनिक बैंक में आपका खाता है, तो घर बैठे मिलेंगी ये सुविधायें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यदि सार्वजनिक बैंक में आपका खाता है, तो घर बैठे मिलेंगी ये सुविधायें

NULL

भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य सार्वजन‍िक क्षेत्र के बैंकों में अगर आपका खाता है, तो आपको जल्द कई सुविधाएं मिलने वाली हैं। इन सुविधाओं में आपको न सिर्फ घर बैठे बैंक‍िंग की सुविधा मिलेगी, बल्क‍ि कई और फायदे भी दिए जाएंगे।

Govt Bank1

बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली और सरकार के अन्य अध‍िकारियों की तरफ से की गई बैठक में न सिर्फ बैंकों की हालत सुधारने पर बात की गई, बल्क‍ि इन बैंकों को सेवा सुधारने के लिए भी ह‍िदायत दी गई है।

arun jaitley

वित्त मंत्रालय के सचिव राजीव कुमार ने कई टवीट कर उन सुविधाओं की जानकारी दी है, जो इन बैंकों की तरफ से आपको मिलने लगेंगी। इनमें से जहां कुछ सुविधाएं बैंक अभी देते हैं, तो कुछ देना शुरू करेंगे। यहां हम आपको 10 ऐसी ही सुविधाओं के बारे में बता रहे हैं।

10 दिन के अंदर मिलेगा रिफंड :

Govt Bank2

डिजिटल ट्रांजैक्शन करने के दौरान अगर आपके साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी होती है, तो जिस दिन आप रिपोर्ट करेंगे, उसके 10 दिन के भीतर आपको रिफंड मिल जाएगा. हालांकि इसके लिए जरूरी ये है कि आपकी श‍िकायत सही हो.

5 किमी के दायरे में बैंक‍िंग सुविधा :

Govt Bank3

सरकारी बैंक हर गांव के 5 किलोमीटर के दायरे में बैंक‍िंग सुविधा प्रदान करेंगे। इसके साथ प्रधानमंत्री जनधन योजना और अन्य सरकारी योजनाओं का दायरा बढ़ाया जाएगा।

घर पर ही मिलेगा इन योजनाओं का लाभ :

 

अगर आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अथवा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की सुविधा लेने चाहते हैं, तो ये काम आप जल्द ही घर बैठे कर सकेंगे। इसके अलावा इन योजनाओं के साथ ही जनधन खाता, बेसिक सेविंग्स बैंक डिपोजिट अकाउंट होल्डर्स को 2-2 लाख रुपये के बीमा दिए जाने का अभ‍ियान चलाया जाएगा।

मिलेगी होम बैंक‍िंग की सुविधा :

Govt Bank4

जल्द ही आप घर बैठे और मोबाइल के जरिये बैंक खाता खोल सकेंगे। नोमिनेशन डिटेल भर सकेंगे। ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे। यही नहीं, अब ऑनलाइन लोन एप्ल‍िकेशन देने की सुविधा भी पीएसबी बैंको की तरफ से दी जाएगी। फिलहाल निजी बैंकों की तरफ से ये सुविधाएं बड़े स्तर पर मिलती हैं।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास सौगात :

Govt Bank6

बैंक वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए घर पर ही बैंकिंग सेवा देने का इंतजाम करेंगे। इसके तहत उनके हर बैंक‍िंग लेनदेन के लिए सुविधा उनके घर पर ही दी जाएगी।

यहां मिलेगा मोबाइल एटीएम :

जिन भी जिलों में बैंकों की मौजूदगी कम है। उन जिलों को बैंकों से जोड़ा जाएगा और उन्हें मोबाइल एटीएम की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिये भी वित्तीय समावेश को बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा।

Govt Bank5

भरने पड़ेंगे कम फॉर्म :

प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि बैंक खाता खोलने के लिए और अन्य जरूरतों के लिए लगने वाले ढेर सारे फॉर्म की संख्या भी घटाई जाएगी। इनको अध‍िकतम दो पेज तक रखने की योजना है।

छोटे कारोबारियों को फायदा :

छोटे कारोबारियों के लिए भी सरकार ने कई इंतजाम किए हैं। वे ऑनलाइन लोन एप्ल‍िकेशन दे सकते हैं। सरकार ने उन्हें आसानी से लोन हासिल करने की सुविधा भी देने को कहा है। इसके साथ ही मुद्रा बैंक और स्टैंड अप इंडिया को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

Govt Bank7

बैंक‍िंग आउटलेट्स में मिलेगी बेहतर सेवा :

सभी बैंक अपने बैंक आउटलेट्स पर जीआईएस आधारित मैपिंग प्रणाली से नजर रखेंगे। इसका ये फायदा होगा कि वह हर समय इन पर नजर रख सकेंगे। इससे ये आउटलेट्स यहां पहुंचने वाले सभी लोगों को बेहतर सुविधा देंगे।

आपका पैसा सुरक्ष‍ित :

सरकार ने साफ किया है कि बैंकों में रखा आपका पैसा सुरक्ष‍ित है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पीएसबी बैंकों की सेहत का ख्याल रखना सरकार की जिम्मेदारी है। इसलिए किसी को भी डरने की जरूरत नहीं।

 

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।