ले रहे हैं Health Insurance तो जान लें ये जरूरी बातें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ले रहे हैं Health Insurance तो जान लें ये जरूरी बातें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा!

दुनिया में जब से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने दस्तक दी है, तब से स्वास्थ्य के क्षेत्र में

दुनिया में जब से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने दस्तक दी है, तब से स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी हाहाकार मचा हुआ है।वैश्विक महामारी कोरोना ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में हर किसी को अब अनिवार्य तौर पर स्वास्थ्य बीमा की जरूरत है।  कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से लोग अपने स्वास्थ्य और फ्यूचर को लेकर अधिक सजग हो गए हैं। 
1650362775 hee
आजकल हर कोई हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने की अनिवार्यता को समझने लगा है। लेकिन, किसी भी हेल्थ बीमा को खरीदने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। ज्यादातर कंपनियां कुछ हेल्थ प्रॉब्लम को अपने इंश्योरेंस कवर में शामिल नहीं करती है। तो चलिए जानते हैं उन बीमारियों के बारे में.. 
1. डेंटल प्रॉब्लम 
अब ज्यादातर बीमा कंपनी डेंटल प्रॉब्लम को हेल्थ इंश्योरेंस कवर में शामिल नहीं करती है। इसका कारण यह है कि दांत की परेशानी होने पर किसी व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन, अगर आप किसी एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं तो ऐसी स्थिति में डेंटल प्रॉब्लम को बीमा कवर मिल सकता है। 
2. आंख और कान से संबंधित दिक्कत होने पर 
आमतौर पर कान और आंख की समस्या होने पर भी हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम नहीं मिलता है। लेकिन, किसी दुर्घटना के कारण अपने आंख और काम में किसी तरह की समस्या हो गई है तो ऐसी स्थिति में आप इंश्योरेंस क्लेम ले सकते है। 
3. पहले की बीमारी पर नहीं मिलता है क्लेम 
अगर कोई व्यक्ति पहले से किसी बीमारी से ग्रसित है तो ऐसी स्थिति में उसे इंश्योरेंस क्लेम नहीं मिलता है। लेकिन, आपको बता दें कि ज्यादातर इंश्योरेंस कंपनी एक निश्चित समय का वेटिंग पीरियड बाद ग्राहकों को पहले की बीमारी में भी इंश्योरेंस कवर का लाभ देती हैं। 
4. कॉस्मेटिक सर्जरी पर नहीं मिलता 
आजकल बहुत से अलग-अलग तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी करवा रहे हैं। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी इस तरह की सर्जरी का क्लेम ग्राहकों को नहीं देती है। इम्प्लांट्स, लिपोसक्शन आदि जैसी कॉस्मेटिक सर्जरी पर आपको किसी तरह का कोई क्लेम नहीं मिल सकता है। 
5. इनफर्टिलिटी और Abortion में नहीं मिलता है कोई क्लेम  
ज्यादातर बीमा कंपनियां इनफर्टिलिटी और Abortion जैसी हेल्थ संबंधी परेशानियों के दौरान महिलाओं को हेल्थ कवर नहीं देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।