छप्परफाड़ कमाई करने के लिए कैसे खोलें खुद का पेट्रोल पंप ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छप्परफाड़ कमाई करने के लिए कैसे खोलें खुद का पेट्रोल पंप ?

गाड़ियों की बढ़ती संख्या के कारण पेट्रोल पंप का कारोबार मुनाफे वाला हो गया है।

s s filling station gurgaon sector 12a gurgaon petrol pumps hp 8uzcamcbr1

पेट्रोल पंप की जरूरत हमेशा बनी रहती है। ऐसे में आइए जानते है कि आप खुद का पेट्रोल पंप कैसे खोल सकते है ?

jpg

भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, रिलायंस, शैल और एस्सार पेट्रोल पंप खोलने का आपको लाइसेंस देती हैं।

73a80118e94101d36fcd3123bf00185a

तेल कंपनियां अपनी जरूरत के हिसाब से कई बार समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी करती हैं।

images 2024 12 05T144348.634

विज्ञापन में बताया जाता है कि आप किस जगह पेट्रोल पंप खोल सकते है।

indian oil prakash petrol pump saraspur ahmedabad petrol pumps 6k0rv4qmo4

उस विज्ञापन में जरूरी एलिजिबिलिटी जैसे आवेदक की उम्र 21 से 60 साल, न्यूनतम शैक्षणिक आदि लिखी होती है।

petrol pump services

आप उन तेल कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते है।

1642152152 1272

इसके बाद चयन प्रक्रिया होती है और वो पूरी होने के बाद लाइसेंस जारी किया जाता है।

premiumphoto 1663089943187 fe6dc6d32fdb

जैसे ही आपके क्षेत्र के लिए विज्ञापन निकले, तुरंत आवेदन करें। पेट्रोल पंप का संचालन मौजूदा समय में प्रॉफिटेबल बिजनेस है।

20211221218L2022053104112320220531042444images 2024 12 05T144321 579

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।