ऑनर ने लांच किया Honor 8C Smartphone, दमदार परफॉरमेंस और आकर्षक फीचर्स के साथ ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑनर ने लांच किया Honor 8C smartphone, दमदार परफॉरमेंस और आकर्षक फीचर्स के साथ !

ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 8C भारत में लॉन्च कर दिया जो मार्किट में मौजूद अन्य नॉच

ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 8C भारत में लॉन्च कर दिया जो मार्किट में मौजूद अन्य नॉच डिस्प्ले फ़ोन्स को कड़ी टक्कर देने जा रहा है। हुवावे के सब-ब्रैंड ऑनर के इस नए बजट स्मार्टफोन में डिस्प्ले नॉच है। साथ ही Honor 8C दुनिया का पहला स्मार्ट फ़ोन है जिसमे स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर चिपसेट (Snapdragon 632 chipset) और Cat’s Eye Design दिया जा रहा है।

IMG 4729 इस शानदार स्मार्ट फ़ोन में फेस अनलॉक फीचर, 6.26 इंच एचडी+ (720×1520 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी AI कैमरा भी दिया जा रहा है।

02 28

Honor 8C: स्पेसिफिकेशन्स और शानदार फ़ीचर्स

1.शानदार 6.26-inch फुल व्यू डिस्प्ले 

Honor 8C में 6.26 इंच फुल नॉच, एचडी+ (720×1520 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी आस्पेक्ट रेशियो 86. 6 प्रतिशत है। Honor 8C की शानदार डिस्प्ले TUV Certified है जो आपकी आँखों की सुरक्षा का भी ख्याल रखती है। ये बड़ी डिस्प्ले आपको वीडियोस देखने और हाई क्वालिटी गेम्स खेलने में भी शानदार अनुभव देने में सक्षम है।

IMG 4730

नॉच डिस्प्ले Test:  साथ ही अगर नॉच डिस्प्ले आपके व्यू पर असर डाल रही है तो आप इसे अपनी इच्छा अनुसार अलग अलग एप्प में बंद या चालु भी कर सकते है। नॉच डिस्प्ले को इनेबल और डिसेबल करने के लिए :

Go to Settings > Display > Notch > Custom. Change the notch setting manually for different apps.

01 29

Honor 8C की बड़ी डिस्प्ले पर आप 21:9 ratio के साथ यूट्यूब पर वीडियो या मूवी ट्रेलर्स देखेंगे तो आपको थिएटर का अनुभव प्राप्त होगा और इस दौरान भी आप नॉच डिस्प्ले को चालु या बंद कर सकते है।

03 29

04 28

2 . लम्बी बैटरी लाइफ :

Honor 8C में आपको 4,000mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है जो इस स्मार्ट फ़ोन को शानदार बैटरी बैकअप प्रदान करती है। एक बार में फुल चार्ज करने पर आप Honor 8C को दो दिन तक इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही पावर सेविंग मोड को ऑन करने पर आप इसका बैटरी बैकअप और भी बढ़ा सकते है।

बैटरी बैकअप को बढ़ाने के लिए पावर सेविंग मोड ऑन इस तरह करें : Go to Settings > Battery. 

IMG 20181218 WA0001

3. TüV Rheinland द्वारा सर्टिफाइड ‘Eye Comfort Mode’

Honor 8C में आपको न्यू जनरेशन आई कम्फर्ट मोड दिया जा रहा है जो TüV Rheinland द्वारा सर्टिफाइड किया गया है। ये फीचर आपको स्क्रीन रेडिएशन से बचाता है और आपकी आँखों का बेहतर ख्याल रखता है। आप इस स्मार्ट फ़ोन में इच्छानुसार Eye comfort mode को चालु या बंद कर सकते है और शेड्यूल भी कर सकते है।

Eye comfort mode को अपने हिसाब से एडजस्ट करने के लिए : Go to Settings >Display>Eye comfort. 

IMG 20181218 WA0002

Eye comfort mode को और सुविधा जनक बनाने के लिए इसके आइकॉन को क्विक एक्सेस मेनू quick access menu में शोर्ट कट तरीके से रख सकते है।

honor

4.  AI Photography प्रोफेशनल फीचर्स के साथ 

Honor 8C में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। अर्पचर एफ/1.8 वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का एफ/2.4 अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर दिया गया है।

IMG 4724 003 इस Artificial Intelligence (AI) camera से आप 22 श्रेणियों में 500 से अधिक परिदृश्यों (500 scenarios in 22 categories) में आकर्षक तस्वीरें खींच सकते है। फ्रंट पैनल पर हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा टोनिंग लाइट के साथ है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। दोनों ही कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश से लैस हैं।

08 4

Test 1 – AI camera

फ्रंट और रियर AI कैमरे के लिए ब्यूटी मोड भी उपलब्ध है जो आपको कम रौशनी में भी बेहतर पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है। इस स्मार्टफ़ोन का AI shooting mode आटोमेटिक तरीके से चीजों को डिटेक्ट करने में सक्षम है।

09 3

Test 2 – AR lens and selfie toning light

 AR lens आपको कई शानदार इफेक्ट्स प्रदान करता है जो पिक्चर्स और सेल्फी के बैकग्राउंड और चेहरे को और भी मनोरंजक बनाते है। साथ ही Honor C बेहतरीन सेल्फी खींचने के लिए आपको bright, regular and low-light conditions जैसी 3 level का एडजस्टमेंट करने की सुविधा भी देता है।

010

फ्रंट कैमरा का प्रयोग करते समय आप लाइट बल्ब के आइकॉन पर क्लिक करके सेल्फी टोनिंग लाइट का उपयोग कर सकते है और Soft flash पर क्लिक करके सेल्फी की brightness को भी एडजस्ट कर सकते है।

hnor 2

AI Shopping: AI शॉपिंग फीचर का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन चीजों को ढूंढ सकते है , AI शॉपिंग फीचर के लिए NPU स्वतः ही चीजों को डिटेक्ट कर आपको ऑनलाइन विकल्प देने में सक्षम है।

IMG 4725

5. शानदार और जानदार परफॉरमेंस :

Honor 8C में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 कस्टम रॉम दी गयी है जो इस फ़ोन की परफॉरमेंस को शानदार बनाती है। बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू के साथ 4 जीबी रैम दी गई है। आप इस स्मार्ट फ़ोन में बिना किसी रोकटोक कोई भी गेम खेल सकते है। इस फ़ोन में आपको Game suit के साथ दो नए मोड दिए गए है :

• Game acceleration mode (maximum resources will be allocated to play game)
• uninterrupted gaming (all notification will be blocked while playing games)

Test – Mobile gaming

13 1

इस फ़ोन में आप PUBG, King of Glory (Mobile Legends), Crossfire, Knives Outand Modern Combat, जैसे गेम प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है और 6.26-inch स्क्रीन और शानदार परफॉरमेंस के साथ बिना रोकटोक खेल सकते है।

6: बजट में है कीमत : Honor 8C अमेज़ॅन पर बिक्री के लिए 10 दिसंबर से 4 जीबी + 32 जीबी मात्र  INR 11,999 और 4 जीबी +64 जीबी मात्र INR 12,999 पर उपलब्ध है। आप यहां इस स्मार्ट फोन को जल्द खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें  : https://amzn.to/2UW09q7

Specification In English : Honor 8C

1: Bigger battery 4000mAh (2 days usage in one charge )

2: World’s first phone with Snapdragon 632 chipset

3: AI Dual Camera (13+2 MP AI Camera with 22scene and 500 scenario)

  • AI Capability of Dual Rear Camera

                – 22 scene detections

                – Better reproduction of colors in AI mode

                – Quality of pictures in AI Mode

                – Object detection and Clarity in indoor and outdoor environment

  • Low Light Photography

                – F1.8 Aperture

                – Real Skin tone and Clarity

                – Better performance even with Flash

  • H.265 capability for higher quality videos in low memory (30% less space for same quality videos)
  • Augmented Reality Mode for funny camera shots with Audio and effects.
  • Bigger Front Camera 8MP

4:  6.26inch Notch Display with 19:9, TUV Certified (Immersive viewing experience on bigger and better screen)

TUV certification for eye care

Bigger 6.26inch display reduces strain on eyes as compared to smaller screen

5 : Uninterrupted Gaming/ Gaming Suite

Let nothing come between you and gaming, turn on the ‘Do Not Disturb’ mode to stop notifications, alerts, and calls while you’re playing.

6: Cat’s Eye Design

HONOR 8C is the first smartphone to feature the Cat’s Eye Design* – a subtle effect created using 3D printing and nano-level pattern design.

*Exclusive to the Blue Honor 8C. Device is also available in Timeless Black finish.

7. Up Your Selfie Game with Soft Light Flash

Featuring a Soft Light Flash with 3 level adjustment for bright, regular and low-light conditions, the 8MP Front Camera on HONOR 8C delivers the perfect selfies every time.

8. Smarter Face Unlock

The Face Unlock feature on HONOR 8C works in low-light conditions, thanks to the new LCD Light Compensation feature.

9. TüV Rheinland Certified Eye Comfort Mode

The new generation Eye Comfort Mode reduces blue light radiation emitted by the screen to protect your eyes and prevent eye strain, especially in dim light.

10. The Ultimate Multitasker

Breeze through apps and multitasking on HONOR 8C with EMUI 8.2 powered by Android 8.1. Accomplish more tasks at a time with multitasking features like fast & secure Wi-Fi Bridge (connects with up to 4 devices) and Smart Dual Bluetooth Connection that lets you connect your phone to two Bluetooth devices such as Bluetooth Headset and Smartwatch simultaneously.

  • Use the Smart Fingerprint Unlock to unlock your phone. That’s not all, you can use the Fingerprint to capture photos/videos, answer calls, stop alarms, show notifications, browse photo gallery.

11. Honor 8C is available in variants 4GB + 32GB at INR 11,999 and 4GB + 64GB at INR 12,999 from 10th Dec on Amazon for sale. You can buy this smart phone here : https://amzn.to/2UW09q7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।