शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 587 अंक नीचे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 587 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 587.44 अंकों की

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 587.44 अंकों की गिरावट के साथ 36,472.93 पर और निफ्टी 182.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,736.40 पर बंद हुआ। 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 27.21 अंकों की तेजी के साथ 37,087.58 पर खुला और 587.44 अंकों या 1.59 फीसदी गिरावट के साथ 36,472.93 पर बंद हुआ। 
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,087.58 के ऊपरी स्तर और 36,391.35 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से चार शेयरों – टेक महिंद्रा (1.54 फीसदी), टीसीएस (1.33 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.21 फीसदी) और एचसीएल टेक्नॉलजी (0.63 फीसदी) में तेजी रही। 
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – यस बैंक (13.91 फीसदी), वेदांत (7.76 फीसदी), बजाज फाइनेंस (4.39 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.14 फीसदी) और ओएनजीसी (3.55 फीसदी)। 
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 178.88 अंकों की गिरावट के साथ 13,080.60 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 270.89 अंकों की गिरावट के साथ 12,119.43 पर बंद हुआ। 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.4 अंकों की गिरावट के साथ 10,905.30 पर खुला और 182.30 अंकों या 1.67 फीसदी गिरावट के साथ 10,736.40 पर बंद हुआ। नभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,908.25 के ऊपरी और 10,718.30 के निचले स्तर को छुआ। 
बीएसई के 19 में से एक सेक्टर – सूचना प्रौद्योगिकी (0.30 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – रियल्टी (6.01 फीसदी), धातु (3.49 फीसदी), वित्त (2.69 फीसदी), तेल और गैस (2.63 फीसदी) और बैंकिंग (2.52 फीसदी)। 
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 511 शेयरों में तेजी और 1,975 में गिरावट रही, जबकि 111 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।