इन 5 गलतियों के कारण रिजेक्ट होता है हेल्थ इंश्योरेंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन 5 गलतियों के कारण रिजेक्ट होता है हेल्थ इंश्योरेंस

pexels rdne 7821911

स्वास्थ्य बीमा एक हेल्थ सिक्योरिटी के तौर पर काम करता है, जो इमरजेंसी में इलाज के दौरान आपके फाइनेंशियल बोझ से बचाता है.

pexels shvets production 8413295

आपकी लॉन्ग टर्म को सुरक्षित रखता है. हालांकि, जब स्वास्थ्य बीमा दावा अस्वीकार कर दिया जाता है, तो इससे गंभीर वित्तीय तनाव हो सकता है.

h

यहां 5 सामान्य कारण दिए गए हैं कि क्यों दावों को अक्सर रिजेक्ट कर दिया जाता है. इन नुकसानों से बचने के लिए सुझाव भी दिए गए हैं.

h2

आपकी पॉलिसी की शुरुआत से ही पहले से मौजूद बीमारियों को कवर नहीं किया जाता है. ऐसे में शुरुआत में ही पूरी जानकारी देनी जरूरी है.

h3

दूसरा कारण- यह समझना कि आपकी पॉलिसी क्या कवर नहीं करती है. साथ ही ये भी जान लेना लेना चाहिए कि क्या-क्या कवर की जाती है. उसी हिसाब से क्लेम करना चाहिए.

h4

तीसरी वजह- अगर हेल्थ इंश्योरेंस को रिन्यू नहीं किया जाता है तो भी क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाता है.

h5

चौथी वजह- अपने बीमा एजेंट के साथ बैठकर या खुद ही शर्तों को ध्यान से पढ़कर सभी विवरणों को समझना ज़रूरी है. क्योंकि इसमें कई जटिल शब्द होते हैं.

h6

पांचवी वजह- पॉलिसी खरीदते समय या दावा दायर करते समय गलत जानकारी देने से भी क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाता है.

h7

इस कारण सभी जानकारी सही से देने के साथ ही आपको अपने हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में पूरा पता होना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।