नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में बढ़ोतरी के कुछ दिन बाद ही निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि की एफडी पर ब्याज दर 0.6 प्रतिशत तक बढ़ाई है। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार संशोधित ब्याज दरें लागू हो गई हैं। मियादी जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी से ऋण की ब्याज दरों पर भी दबाव बनेगा।
महंगाई बढ़ने की चिंता में RBI ने ब्याज दर बढ़ाई
बैक ने छह महीने से लेकर पांच साल की मियादी जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। छह महीने से नौ महीने की मियादी जमा पर ब्याज दर 0.4 प्रतिशत बढ़ाकर 6.75 प्रतिशत की गई है। नौ महीने तीन दिन से लेकर एक साल से कम की जमा पर ब्याज दर 0.6 प्रतिशत बढ़ाई गई है। वहीं एक साल की मियादी जमा पर ब्याज दर 0.4 प्रतिशत बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत की गई है।