Tata Docomo का अधिग्रहण लिया Airtel ने , एयरटेल को मिले नए 4 करोड़ ग्राहक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tata Docomo का अधिग्रहण लिया Airtel ने , एयरटेल को मिले नए 4 करोड़ ग्राहक

NULL

टाटा की दूरसंचार कंपनी टाट टेलीसर्विसेज को भारती एयरटेल ने खरीद लिया है। एयरटेल ने जो टाटा टेलीसर्विसेज की दूरसंचार की कंपनी को खरीदा है इस सौदे को दुनिया के सबसे बड़े दूरसंचार बाजारों में भारत में एकीकरण का एक और मजबूत संकेत बताया जा रहा है। इस सौदे में ऐसा कहा जा रहा है कि टाटा टेलीसर्विसेज (टीटीएसएल) व टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र (टीटीएमएल) के लगभग चार करोड़ ग्राहक हैं जो भारती एयरटेल में चले जाएंगे। अभी इस सौदे के बारे में नियामकीय की मंजूरी लेनी है।

2 265

ऐसा कहा जा रहा है कि टाटा ग्रूप ऑफ कंपनी अपनी टाटा टेलीसर्विसेज मोबाइल टेलीफोन बिजेनस में जो भी वित्तीय दिक्कतें हैं उनको दिक्कतों को खत्म करने की कोशिश में है। एयरटेल और टाटा दोनों ही कंपनियों ने यह बात बोली है कि यह सौदा जो हुआ है वह कोर्ई ऋण नहीं और कोई नकदी नहीं के आधार पर हुआ है।

3 199

मतलब यह है कि एयरटेल टाटा टेलीसर्विसेज के जो 40,000 करोड़ रुपए का कर्ज है उसमें किसी भी तरह की हिस्सेदारी नहीं करेगी और न ही किसी भी तरह की नकदी का भुगतान करेगी। यह भी बोला जा रहा है कि टीटीएसएल ने जो खरीदे स्पेक्ट्रम के लिए 9,000-10,000 करोड़ रुपए के विलंबित भुगतान में भी टाटा 70-80 प्रतिशत की हिस्से का भुगतान करेगी।

4 179

बता दें कि भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने इस सौदे पर कहा है कि यह भारतीय मोबाइल उद्योग के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम बताया है। उन्होंने कहा है कि अतिरिक्त स्पेक्ट्रम अधिग्रहण से आकर्षक बिजनेस की प्रस्थापना बनेगी।

5 111

दूसरी तरफ टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने कहा है कि यह समझौता टाटा ग्रूप व इसके भागीदारों के लिए बहुत श्रेष्ठ और सबसे बेहतर समाधान है। एन. चंद्रशेखनर ने यह भी कहा है कि अनेक विकल्पों पर विचार करने के बाद ही एयरटेल के साथ यह समझौता किया गया है।

6 108

ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय दूरसंचार उद्योग विलय व अधिग्रहण से एकीकरण की राह पर है और विश्लेषकों का कहना है कि यह सौदा से बात को ओर भी बल देगा। आपको बता दें कि इसी साल मार्च में वोडाफोन इंडिया व आइडिया सेल्यूलर ने भी विलय करने की घोषणा की थी। ऐसा कहा जा रहा है कि भारती एयरटेल इस सौदे में 19 दूरसंचार सर्किलों में टाटा सीबीएम के परिचालन का खुद में विलय करेगी।

7 86

आपको बता दें कि इस विलय से 1800, 2100 और 850 मेगाहटर्ज बैंड में भारती एयरटेल का स्पेक्ट्रम पूल 178.5 मेगाहटर्ज बढ़ेगा। भारती एयरटेल, टाटा संस, टीटीएसएल व टीटीएमएल के बोर्डों ने इस सौदे को मंजूरी दे दी है। इसके अनुसार टाटा व भारती एयरटेल सहयोग के अन्य साझे क्षेत्रों पर भी विचार करेंगे।

8 74

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।