फरवरी 2022 में GST कलेक्शन 18 प्रतिशत बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फरवरी 2022 में GST कलेक्शन 18 प्रतिशत बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ

केंद्रीय वित्त मंत्रालय मंगलवार को कहा कि फरवरी में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1.33

केंद्रीय वित्त मंत्रालय मंगलवार को कहा कि फरवरी में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। फरवरी में संग्रह कोविड-19 वायरस की तीसरी लहर से प्रभावित हुआ। गौरतलब है कि जनवरी 2022 में जीएसटी संग्रह 1,40,986 करोड़ रुपये था। इस तरह फरवरी का संग्रह, इससे पिछले महीने के मुकाबले कम रहा। 
फरवरी 2022 में जीएसटी संग्रह 1,33,026 करोड़ रुपये रहा 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘फरवरी 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,33,026 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी 24,435 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 30,779 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 67,471 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 33,837 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,340 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र किए गए 638 करोड़ रुपये सहित) है।’’ 
पिछले साल के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है  
फरवरी 2022 का जीएसटी संग्रह इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है और फरवरी 2020 के मुकाबले जीएसटी संग्रह 26 प्रतिशत अधिक है। मंत्रालय ने कहा कि 28 दिन का महीना होने के कारण आम तौर पर फरवरी में जनवरी की तुलना में कम राजस्व मिलता है। 
पांचवा मौका जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ के पार 
ये पांचवा मौका है जब जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार गया है। वहीं पहली बार जीएसटी सेस कलेक्शन 10,000 करोड़ रुपये का पार गया है। जो दर्शाता है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर जैसे सेक्टर्स में रिकवरी लौटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।