जीएसजी के निवेश से विकासशील देशों को जरूरी मदद मिलेगी : रतन टाटा  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जीएसजी के निवेश से विकासशील देशों को जरूरी मदद मिलेगी : रतन टाटा 

नयी दिल्ली : टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने सोमवार को कहा कि ग्लोबल स्टीयरिंग ग्रुप

नयी दिल्ली : टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने सोमवार को कहा कि ग्लोबल स्टीयरिंग ग्रुप (जीएसजी) की निवेश योजनाओं से विकासशील देशों की जरूरतों को पूरा करने में दूरगामी मदद मिलेगी। जीएसजी का मुख्यालय ब्रिटेन में है और यह भारत सहित विभिन्न देशों में विभिन्न क्षेत्रों में समाज और धरती के लिए लाभदायक निवेश की योजना बना रहा है। टाटा यहां जीएसजी के चौथे सालाना ‘इंपैक्ट’ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। भारत में पहली बार इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

टाटा ने कहा, ‘‘ जीएसजी का निवेश विकासशल देशों की जरूरतों को पूरा करने में सहायक होगा क्यों की इन देशों को आधारभूत संरचना, संपर्क, शिक्षा, चिकित्सा सुविधाएं आदि में अभी बड़े निवेश की जरूरत है।’’ जीएसजी के निवेश का भारत में संभावित असर के बारे में टाटा ने कहा, ‘‘इस तरह के निवेश की निगरानी की जरूरत होगी और ये नया भारत के उस लक्ष्य को पाने में मदद करेंगे जिसे बनाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री कठिन परिश्रम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि जीएसजी ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं उसके लिए भारत आने वाले लंबे समय तक आभारी रहेगा।

इस सम्मेलन को अमेरिका के पूर्व उप-राष्ट्रपति तथा नोबल पुरस्कार विजेता अल गोर ने भी संबोधित किया। जीएसजी एक स्वतंत्र वैश्विक नेटवर्क है जिसका लक्ष्य ऐसे निवेश को प्रोत्साहित करना है जिसका मजबूत समाजिक आर्थिक एवं पारिस्थितकीय प्रभाव हो। इसकी स्थापना अगस्त 2015 में की गयी थी। इसने सोसल इंपैक्ट इन्वेस्टमेंट टास्कफोर्स (सामाजिक प्रभाव निवेश कार्यबल) का स्थान लिया जो ब्रिटेन जी8 की अध्यक्षता के समय शुरू किया गया था। इसके नेटवर्क में यूरोपीय संघ तथा 21 देश शामिल हैं। जीएसजी ने 2020 तक इस पहल के तहत निवेश पूंजी को 150 अरब डालर से बढ़ा कर 300 अरब डालर तक पहुंचाने और इससे लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या 50 करोड़ से बढ़ा कर एक अरब करने का लक्ष्य रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।