सरकार ने इंडियन ओवरसीज बैंक में 4,360 करोड़ रुपये की पूंजी डाली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरकार ने इंडियन ओवरसीज बैंक में 4,360 करोड़ रुपये की पूंजी डाली

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक को नियामकीय जरूरतों को पूरा करने के लिये सरकार से चालू वित्त

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) को नियामकीय जरूरतों को पूरा करने के लिये सरकार से चालू वित्त वर्ष में 4,360 करोड़ रुपये की पूंजी मिली है। आईओबी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वित्त मंत्रालय ने अगस्त महीने में बैंक में 3,800 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की थी। इसमें अब 560 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है। 
आईओबी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “बैंक को 25 दिसंबर, 2019 की तारीख का पत्र मिला है। इसमें केंद्र सरकार की हिस्सेदारी के रूप में 4,360 करोड़ रुपये जारी किये जाने के बारे में जानकारी दी गई है।” बैंक ने सरकार के इस निवेश के बदले तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर (विशेष प्रतिभूति / बांड) जारी किया है। 
इसके अलावा सरकार ने यूको बैंक में 2,142 करोड़ रुपये डालने की मंजूरी दी है। इसकी घोषणा इस साल अगस्त में की गयी थी। दोनों बैंक रिजर्व बैंक की तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) के दायरे में हैं। आईओबी को 30 सितंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 2,253.64 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में बैंक को 487.26 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।