सरकार ने बीएसएनएल को 25,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को आवंटित किया  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरकार ने बीएसएनएल को 25,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को आवंटित किया 

NULL

नयी दिल्ली : सरकार ने आ बताया कि उसने सरकारी दूरसंचार उपक्रम बीएसएनएल को25,000 करोड़ रुपये मूल्य के विभिन्न दूरसंचार नेटवर्क परियोजनाओं का आवंटन किया है। दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने आज राज्यसभा को दिये गये विवरण में बताया गया है कि इन बड़ी परियोजनाओं में केवल रक्षा इस्तेमाल के लिए निर्धारित आप्टिकल फाइबर आधारित नेटवर्क को बिछाने तथा भारतनेट परियोजना के दूसरे चरण पर अमल करने के लिए6,500 करोड़ रुपये की परियोजना शामिल है।

सिन्हा ने कहा, ‘‘ रक्षा सेवाओं( एनएफएस परियोजना) के लिए आप्टिकल फाइबर केबल आधारित नेटवर्क का13,334 करोड़ रुपये का काम बीएसएनएल को बगैर किसी प्रतिस्पर्धा के आधार पर दिया गया है। भारतनेट परियोजना पर अमल के लिए सरकार ने पहले चरण में5,744 करोड़ रुपये दिये थे और दूसरे चरण पर अमल करने के लिए बीएसएनएल को6,500 करोड़ रुपये देने का निर्णय किया है।’’ उनसे सरकारी दूरसंचार कंपनियों- बीएसएनएल और एमटीएनएल के पुनरोद्धार के संबंध में सवाल किये गये थे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।