गूगल भी खिला सकता है आपको जेल की हवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गूगल भी खिला सकता है आपको जेल की हवा

NULL

गूगल सुनते ही हमारे दिमाग में सिर्फ के ही बात आती है कि गूगल पर कुछ भी सर्च करना। जो कुछ भी हमें ढूठना होता है तो हम अपने गूगल दाता के पास उस चीज को सर्च कर लेत हैं। चाहे खाने से लेकर शॉपिंग करने तक आजकल तो बच्चों के पढ़ाई में काई भी मुश्किल आती है तो बच्चे गूगल पर सर्च कर लेते हैं और उनकी परेशानी हल हो जाती है।

5 21source

हम आपको बता दें कि अब आप गूगल पर कुछ भी पूछेंगे तो आप पर गूगल निगरानी रेखेगा। आप भी यह बात सुनकर चौंक गए होंगे जैसे हम चौंक गए थे कि गूगल कैसे निगरानी कर सकता है। आप गूगल से जैसा भी सवाल पूछते हैं तो गूगल पता लगा लेगा कि यह सवाल कौन और कहां से पूछा जा रहा है। इसलिए अब गूूगल पर पूछने से पहले आपको दस बार सोचकर ही सवाल पूछना होगा नहीं तो गूगल आपको जेल में भी बंद करवा सकता है।

6 16source

चलिए आपको पूरा सच हम बताते हैं इसे मजाक मत समझना। आखिर गूगल ऐसा क्यों कर रहा है? आजकल बहुत सारे परिक्षा के परिणाम आ रहें हैं। इसी के कारण गूगल ने ऐसा कदम उठाया है। क्योंकि जब भी बच्चों के परिणाम आते हैं तो बहुत सारी घटानाएं भी सुनने को मिलती है। बच्चों को बहुत उम्मीद होती है कि उनके भी नंबर अच्छे आएंगे लेकिन नंबर अच्छे न आने की वजह से बच्चे सुआइड जैसा कदम उठा लेेते हैं।

8 12

source

जो कि बिल्कुल भी सही नहीं होता। और जब बच्चे सुआइड करने से पहले गूगल पर सर्च करते हैं कि सुआइड करने का आसान सा तरिका जिसमें उन्हें कोई भी कष्टï न हो। जब भी अब कोई भी ऐसा सवाल गूगल से पूछेगा तो गूगल पता लगा लेगा कि यह सवाल कहां से आया है और कौन पूछ रहा है इस जरिए गूगल आपके घर पुलिस भेज देगा और आप जेल में बंद हो जाएंगे। यह सब गूगल आपके औैर आपके परिवार की भलाई के लिए कर रहा है।

7 11

source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।