राजधानी और शताब्दी के यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेन लेट होने पर रेलवे देगा ये सर्विस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजधानी और शताब्दी के यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेन लेट होने पर रेलवे देगा ये सर्विस

NULL

अगर आप राजधानी और शताब्दी ट्रेन में यात्रा करते है या करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी है क्योकि भारतीय रेलवे ने ट्रेन के एक घंटे से अधिक लेट होने पर एक नई सर्विस शुरू की है। इस सर्विस के लिए यात्रियों को किसी तरह का पैसा नहीं देना होगा। रेलवे अब यात्रियों को ट्रेन के लेट होने पर SMS भेजकर ट्रेन की नई टाइमिंग के बारे में जानकारी देगा। मौजूदा समय में प्रतीक्षा सूची के यात्रियों के टिकट कंफर्म होने पर ही उन्हें संदेश भेजा जाता है।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस में यह एसएमएस सेवा शनिवार से शुरू हो गई है। इसे चरणबद्ध तरीके से अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यात्रियों को आरक्षण फार्म में अपना मोबाइल नंबर लिखने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह सेवा शुरू की गई है। इस पर आने वाला खर्च रेलवे वहन करेगा। कुछ राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पहले इसका ट्रायल किया जा चुका है।

अधिकारी ने बताया कि इसके ट्रायल में कुछ दिक्कतें सामने आई थीं जिसे सुलझा लिया गया है। अब यह सेवा सभी राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में उपलब्ध है। पूरे देश में 25 राजधानी और 26 शताब्दी जोड़ी ट्रेनों की आवाजाही होती है। रेलवे ने हालांकि समय की बचत के लिए कई ट्रेनों की गति बढ़ाई है, इसके बावजूद भी कुछ ट्रेनें कुछ वजहों से विलंब से चल रही हैं। ट्रैक के मरम्मत कार्य की भी वजह से देरी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।