पढ़े-लिखे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर! सरकार दे रही Unemployment भत्ता, समझें पूरा तरीका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पढ़े-लिखे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर! सरकार दे रही Unemployment भत्ता, समझें पूरा तरीका

भारत समेत पूरा विश्व अभी कोरोना वायरस के कहर का सामना कर रहा है। ऐसे में कितने ही

भारत समेत पूरा विश्व अभी कोरोना वायरस के कहर का सामना कर रहा है। ऐसे में कितने ही लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी। लेकिन अब उन बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार आगे आई है। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता देने वाली है। दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को सरकार दिल्ली की केजरीवाल सरकार बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) देने वाली है। 
नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे लोगों की सरकार करेगी आर्थिक मदद 
दिल्ली सरकार उन युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने वाली है, जिन युवाओं ने ग्रेजुएशन कर लिया है और उन्हें नौकरी नहीं मिली है, तो उन्हें 5,000 रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट (PG)  बेरोजगार युवाओं को 7,500 रुपये महीना बतौर बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। 
1650619705 ak

लेकिन दिल्ली सरकार की ये है बड़ी शर्त 
दिल्ली सरकार ने ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट होने के साथ-साथ एक पात्रता और जोड़ रखी है। इसके मुताबिक केवल उन युवाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा जिन्होंने पहले से एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज (Employment Exchange) में अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है। बता दें कि हर राज्य में एक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज खुला हुआ है, जिससे सरकार को यह पता चलता रहता है कि उस राज्य में कितने युवा बेरोजगार हैं। 
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत- 
1. स्कीम का लाभ उठाने के लिए युवाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा
2. उन्हें कई तरह के डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी
3. आधार कार्ड
4. पैन कार्ड
5. निवास प्रमाण पत्र
6. मोबाइल नंबर
7. कॉलेज आईडी
8. पासपोर्ट साइज फोटो  
इस तरह करें योजना के लिए आवेदन-  
1. दिल्ली सरकार ने एक पोर्टल बनाया है यह पोर्टल है  https://jobs.delhi.gov.in/
2. इस पर क्लिक करें और Job Seeker का ऑप्शन चुनें
3. आगे आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा
4. आवेदन की सारी जानकारी जैसे पढ़ाई और डिग्री के बारे में डिटेल भरना होगा
5. मोबाइल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर फिल करें
6. आखिर में कैप्चा कोड डालकर इसे सब्मिट कर दें, आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।