खुशखबरी ! अब IRCTC के जरिए 6 से ज्यादा हो सकेंगे टिकट बुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खुशखबरी ! अब IRCTC के जरिए 6 से ज्यादा हो सकेंगे टिकट बुक

NULL

नई दिल्ली :  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब IRCTC के जरिए 6 से ज्यादा टिकट बुक हो सकेंगे। इसके लिए यात्रियों को अपने आधार से अपना खाता लिंक करना होगा। IRCTC के मुताबिक, यात्री अगर 1 महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक करना चाहते हैं, तो उन्हें अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक कराना होगा। अभी महीने में 1 अकाउंट से 6 से ज्यादा टिकट बुक करने की सुविधा नहीं है।

IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी

IRCTC ने ट्वीट कर जानकारी दी कि यात्री महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक कराना चाहते हैं तो आधार कार्ड से खाते को लिंक करना जरूरी है। हालांकि, आधार से IRCTC खाता लिंक होने पर भी यात्री महीने में 12 से ज्यादा टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।

आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार कैसे करें लिंक

IRCTC खाते को आधार से लिंक करने के लिए लॉगइन करने के बाद होमपेज पर प्रोफाइल सेक्शन में जाएं। यहां Aadhaar KYC पर क्लिक करें। अपनी तमाम जरूरी जानकारी वहां भरें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP डालने के बाद आपकी आधार डिटेल्स सामने आएंगी। इसे सब्मिट कर दें। ऐसा करने के बाद आपका आधार नंबर IRCTC खाते से लिंक हो जाएगा और आप नई सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।