सोने के दामों में तीन दिन की गिरावट पर ब्रेक, चांदी की बढ़ी चमक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोने के दामों में तीन दिन की गिरावट पर ब्रेक, चांदी की बढ़ी चमक

शादी के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल

देश में शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में सोने और चांदी की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिला है। इस दौरान इनकी कीमतों में भी कई उतार चढ़ाव देखने को मिले है। वहीं दुनियाभर के बाजारों में भी सोना-चांदी की कीमतें में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 570 रुपये बढ़कर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 78,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

190004 gold

सोने के दामों में तेजी

भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। सोने की कीमतों में लगातार तीन दिनों से गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं अब इस गिरावट पर ब्रेक लग गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के बाद निवेशकों की लिवाली से आज सोने की कीमत में 570 रुपये की तेजी आई। वहीं, चांदी की कीमतों में आज 1,850 रुपये की उछाल दर्ज हुई।

gold price

बदल गए सोने की कीमत

बता दें दिल्ली में सोने का भाव 570 रुपये बढ़कर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 78,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Silver

जानें चांदी की कीमत

इसी तरह गुरुवार को चांदी भी 1,850 रुपये बढ़कर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में चांदी 88,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। कारोबारियों ने कहा कि चालू शादी-ब्याह के मौसम के लिए स्टॉकिस्टों और आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी को सपोर्ट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।