भारत में कई दिनों से सोने और चांदी में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा था लेकिन सोमवार का भाव ग्राहकों को खुश कर देने वाला हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मजबूत हाजिर मांग के कारण वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 79 रुपये की तेजी के साथ 50,608 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर डिलिवरी के लिए सोने का भाव 79 रुपये या 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,608 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।। इसमें 10,073 लॉट का कारोबार हुआ।बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों ने ताजा सौदों में कारोबार किया जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई।वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,731.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
चांदी की कीमतों में हुआ इजाफा
मजबूत हाजिर मांग में मजबूती के कारण करोबारियों ने अपना सौदा बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 690 रुपये की तेजी के साथ 55,740 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलिवरी का अनुबंध 690 रुपये या 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,740 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुआ। इसमें 23,447 लॉट का कारोबार हुआ।बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सकारात्मक घरेलू रुख के बीच प्रतिभागियों द्वारा ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.72 फीसदी की तेजी के साथ 19.09 डॉलर प्रति औंस के भाव पर थी।