भारत में होगा वैश्विक कारोबारी मेले का आयोजन, 2024 में भारत मंडपम में आयोजित होगें ये बड़े इवेंट्स- International Trade Fair 2024
Girl in a jacket

भारत में होगा वैश्विक कारोबारी मेले का आयोजन, 2024 में भारत मंडपम में आयोजित होगें ये बड़े इवेंट्स

International Trade Fair 2024: दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होने वाले वैश्विक कारोबारी मेले का आयोजन भारत में होने जा रहा है। इस प्रकार के आयोजन से निर्यात प्रोत्साहन के साथ मैन्युफैक्चरिंग हब बनने में भी मदद मिलेगी। दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम व द्वारका में यशोभूमि के निर्माण से यह संभव होता दिख रहा है। जनवरी से लेकर मार्च तक विभिन्न सेक्टर के वैश्विक मेले का आयोजन किया जा रहा है। आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं।

HIGHLIGHTS

  • वैश्विक कारोबारी मेले का आयोजन भारत में होगा
  • जनवरी से लेकर मार्च तक विभिन्न सेक्टर के वैश्विक मेले का आयोजन होगा
  • विभिन्न सेक्टर के वैश्विक मेले का आयोजन होगा

भारत मंडपम में होगा उत्सव का आयोजन

0004 13 nations attend India

वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि निर्यात से लेकर मैन्युफैक्चरिंग के प्रोत्साहन के लिए आगामी जनवरी से लेकर मार्च तक विभिन्न सेक्टर के वैश्विक मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 3-10 जनवरी तक भारत मंडपम में आत्मनिर्भर भारत उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में सैकड़ों की संख्या में देश भर के एमएसएमई, कुटीर उद्योग, जनजातीय हैंडीक्राफ्ट्स, खादी, बुनकर हिस्सा लेंगे जहां देश-विदेश के बड़े खरीदारों से लेकर आम ग्राहक इन उत्पादों तक पहुंच पाएंगे।

8-10 जनवरी तक चलेगा इंडस फूड मेला

5c3f05f51ce0d India International Trade Fair Places to See

गोयल ने बताया कि इस दौरान 8-10 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में कृषि व प्रोसेस्ड खाद्य आइटम के निर्यात को बढ़ाने के लिए इंडस फूड मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में 120 देशों के प्रदर्शनकारी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। यहां 2500 से अधिक विदेशी खरीदार आएंगे। इस मेले से भारतीय किसानों को काफी फायदा मिलने की संभावना है।

1-3 फरवरी तक होगा मोबिलिटी शो

5223344416 7e97c19799 b

आगामी 1-3 फरवरी तक भारत मंडपम में मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। 10 लाख वर्गमीटर में इस एक्सपो का आयोजन हो रहा है जहां ऑटोमोबाइल्स सेक्टर के वैश्विक स्टेकहोल्डर्स अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। इस सेक्टर के इनोवेशन का प्रदर्शन भी इस मेले में किया जाएगा। फरवरी में ही भारत टेक्स के नाम से वैश्विक स्तर का टेक्सटाइल मेले का आयोजन यशोभूमि में किया जा रहा है।

26 से 29 फरवरी तक आयोजित

02 India International Trade Fair 14 11 DELHI

भारत टेक्स में कपास उत्पादक से लेकर फैशन इंडस्ट्री तक के 3500 स्टेकहोल्डर्स अपनी प्रदर्शनी लगाएंगे। भारत टेक्स में 3000 से अधिक वैश्विक खरीदार के आने की उम्मीद की जा रही है। गोयल ने बताया कि 7-11 मार्च तक आहार नामक वैश्विक प्रदर्शनी का आयोजन भारत मंडपम में होगा जहां खाद्य व आवभगत सेक्टर के 1500 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों लिके ए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।