रजिस्ट्रेशन करवाना हुआ जरूरी 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर मिलेगा जियो फोन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रजिस्ट्रेशन करवाना हुआ जरूरी ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगा जियो फोन

NULL

जियो की लाइन में तो वैसे बहुत से लोग हैं जो जियो का 0 वाला फोन लेने के लिए बेहद इच्छुक हैं । यदि आप भी जियो का फीचर फोन लेने का बेसबरी से इंतजार कर रहें है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस जियो ने अपनी वेबसाइट www.jio.com पर इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

2 340

वैसे तो जियो फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होने वाली थी लेकिन एक बात जिस पर ध्यान देना जरूरी है कि इस आफॅर के लिए यह जरूरी है कि पहले आओ,पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। इसलिए आपको इस बात पर बेहद गौर फरमाना होगा कि जियो कि साइट पर जो भी संबंधित प्रक्रिया दी जा रही है वह मिस न होने पाए। आप यदि साइट पर अपडेट रहते हैं तो आपको तभी सही समय पर ठीक सूचना मिल जाएगी।

3 271

चाहे अभी 24 अगस्त में काफी समय हो लेकिन रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट एक बार जरूर करें ताकि आपको कंपनी ने  ‘Keep Me Posted’  के जरिए लोगों को अपडेट करना शुरू कर दिया है।

4 224

तो आइए चालिए आपको बताते हैं कि प्रकार जियो फोन प्री बुकिंग में आप सभी शामिल हों।

5 159

-सबसे पहले Jio.com ब्राउजर में खोलें। पहले पेज (होमपेज) पर ही लिखे हुए ‘Keep Me Posted’  पर क्लिक करें। यह आपको एक अन्य पेज पर ले जाएगा।

-कीप मी पोस्टेड पर क्लिक करने के बाद आप जिस पेज पर पहुंचेगे, वह नीचे दी गई फोटो जैसा दिखेगा।

6 91

-यह पेज दरअसल रजिस्ट्रेशन करने में इंट्रेस्टेड लोगों के लिए प्री-रजिस्ट्री जैसा है।इसमें मांगे गए सेक्शन्स में नाम, ईमेल, फोन नंबर सही सही भर लें। नियम और शर्तों वाला बॉक्स डिफॉल्ट ही चेक्ड मिलेगा।

-जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो नया पेज खुलेगा जिसे आप पढ़ सकते हैं।इसके बाद नीचे दिए गए सब्मिट बटन को क्लिक करें।

7 53

-सब्मिट पर क्लिक करने के बाद आप जिस पेज पर जाएंगे, वह ऐसा दिखेगा जैसा नीचे दी गई तस्वीर में दिख रहा है।इस पेज पर साफ देखा जा सकता है कि मेसेज है- खुद को रजिस्ट करने के लिए धन्यवाद. यानी, फोन प्री बुकिंग के लिए यदि आप यह प्रोसेस अपना लेते हैं तो यह आपके लिए बढ़िया ही होगा, खासतौर से ऐसी स्थिति में जब फोन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिल रहा हो।

8 42

-जो ईमेल आईडी आपने दिया है, उसमें आपको एक ईमेल आ गई होगी। वह इस प्रकार होगी, जैसी कि नीचे दी गई तस्वीर में दिख रही है। रिलायंस जियो की ओर से कहा गया है कि उनकी टीम आपसे कुछ ही समय में संपर्क करेगी।

-जियो डॉट कॉम की ओर से यही संदेश आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भी भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।