जियो ला रहा है आपके के लिए 4G वाला लैपटॉप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जियो ला रहा है आपके के लिए 4G वाला लैपटॉप

NULL

जियो आजकल अपने ग्राहकों को नए-नए प्लान से खुश कर रहा है। रिलायंस जियो फिर से आपके लिए के खुशखबरी लाया है। रिलायंस जियो जल्द ही 4G सपोर्ट करने वाला लैपटॉप लॉन्च करेगा।

1 561

source

आपको बता दें कि फोन रडार की खबर के अनुसार कंपनी अपने जियो ब्रांड के लैपटॉप पर काम कर रहे हैं और यह लैपटॉप एपल के मैकबुक एयर जैसा ही होगा। इस लैपटॉप में 4G सिम के लिए भी जगह होगी।

2 190

source

इस लैपटॉप में 13.3 इंच की फुल HD स्क्रीन होगी और इस लैपटॉप को 4G सपोर्ट करेगा और एचडी वीडियो कॉलिंग वाला कैमरा भी होगा। लैपटॉप की बॉडी मैगनीशियम एलॉय होगी और इसमें चिकलेट कीबोर्ड होगा।

4 46

source

इस लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए कंपनी इसमें फैन भी दे रही है। जियो के इस लैपटॉप में क्वार्ड कोर इंटेल प्रिमियम प्रोसेसर होगा और इसमें 4जीबी रैम भी आ सकती है। कनेक्टीविटी फ्रंट में देखा जाए तो यह डिवाइस 4G, एलटीई , ब्लूटुथ ,यूएसबी पोर्ट के साथ आ सकता है।

5 33source
फोन रडार ने कहा है कि जियो कंपनी ने ताइवानी कंपनी फैक्सकॉन से बात करी है वही इस फोन को तैयार करेगी। सोशल मीडिया के ट्विटर पर खबरें चल रही हैं कि जियो की कंपनी अब सेटअप बॉक्स ला रही है। इसकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर आई थी। यह कहा जा रहा है कि अब कंपनी केबल इंडस्ट्री में भी एंट्री कर रही है।

6 27

source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।