अगले वित्त वर्ष बढ़ेगी जीडीपी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगले वित्त वर्ष बढ़ेगी जीडीपी

NULL

नई दिल्ली : रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने अगले वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। चालू वित्त वर्ष में इसके 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। फिच रेटिंग की अनुषंगी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने 2018-19 के लिये अपने परिदृश्य में कहा कि जीएसटी तथा ऋण शोधन एवं दिवाला संहिता (आईबीसी) जैसे संरचनात्मक सुधारों के कारण आर्थिक वृद्धि में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी।

एजेंसी के अनुसार जीएसटी के क्रियान्वयन से मध्यम से दीर्घ अवधि में अर्थव्यवस्था को लाभ होने की उम्मीद है। हालांकि यह बात नोटबंदी के संदर्भ में नहीं की जा सकती। इंडिया-रेटिंग को उम्मीद है कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 2018-19 में 7.1 प्रतिशत रहेगी। यह एशियाई विकास बैंक (एडीबी) तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के अगले वित्त वर्ष में 7.4 प्रतिशत वृद्धि दर रहने के अनुमान से कम है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।