नई दिल्ली: टाटा संस और सिंगापुर के संयुक्त उद्यम विस्तारा एयरलाइंस ने साल 2018 की दूसरी छमाही से अंतर्राष्ट्रीय परिचालन शुरू करने की योजना बनाई है और कंपनी अगले महीने अपने बढ़ते घरेलू नेटवर्क में चेन्नई को जोड़ेगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी लेसली थंग के मुताबिक, एयरलाइन के बेड़े में 2018 के मई तक कुल 22 विमान होंगे और फिर कंपनी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान परिचालन शुरू करने की स्थिति में होगी।
वर्तमान नियमों के तहत अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने के लिए घरेलू विमानन कंपनियों के बेड़े में कम से कम 20 विमान होने चाहिए। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को खरीदने की बोली लगाने को लेकर थंग ने यहां संवाददाताओं से कहा कि टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस इस पर फैसला करेगी।
हालांकि उन्होंने कहा कि प्रमोटर्स की पहली प्राथमिकता विस्तारा के घरेलू परिचालन का विस्तार करना है। शुक्रवार, को कंपनी ने चेन्नई को अपने नेटवर्क में जोड़ने की घोषणा की थी, जो 15 फरवरी से प्रभावी होगा। वर्तमान में, एयरलाइन 22 गंतव्यों के लिए हर हफ्ते 700 उड़ानों का संचालन करती है और इसके बेड़े में 17 एयरबस ए320 एयरक्राफ्ट शामिल हैं।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।