जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी अब मिलेगा फ्री ''जियो मानसून ऑफर'' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी अब मिलेगा फ्री ”जियो मानसून ऑफर”

NULL

जियो का फ्री ऑफर वाला प्लान 15 जुलाई को खत्म होने जा रहा है। यह भी खबर आ रही है कि जियो फिर से कोई नया ऑफर निकालेगा। बता दें कि जियो एक नया प्लान निकालेगा जो कि 100 रुपए में 365 जीबी इंटरनेट 90 दिनों का मिलेगा। जियो के इस नए ऑफर का नाम ‘जियो मानसून ऑफर’ हो सकता है या फिर ‘जियो independens’ ऑफर हो सकता है।

33 6source

आपको बता दें की इसकी कुछ शर्ते हैं। क्या हैं इस ऑफर की शर्तें हैं जानते हैं।

34 6

source

यह ऑफर उन सबके लिए है जिन्होंने जियो कि मेम्बरशिप ले रखी है। बता दें कि यह ऑफर धन धना धन यूजर के लिए भी है।

35 4source
इस ऑफर में आपको 100 रुपए में 365 जीबी का डाटा मिलेगा और इस डाटा की वैलिडिटी 90 दिन तक की होगी। इस ऑफर के लिए आपको My Jio App या ‘Jio Wallet’ से रिचार्ज करना होगा।

36 8

source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।